/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/20/tejashwi-yadav-tej-pratap-yadav-2025-09-20-13-30-01.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 इस बार सिर्फ राजनीतिक दलों का नहीं, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार का भी सबसे दिलचस्प मुकाबला लेकर आया है। राज्य की सियासी धरातल पर अब तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव, दोनों भाई, एक-दूसरे से राजनीतिक रूप से अलग राहों पर हैं।
तेजस्वी यादव जहां राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की पारंपरिक धारा को संभालते हुए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में राघोपुर सीट से मैदान में हैं, वहीं बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) के बैनर तले महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है।
यह पहली बार है जब लालू परिवार की दो सियासी धाराएं आम चुनाव में अलग-अलग पहचान के साथ जनता के बीच पहुंची हैं। तेज प्रताप की नई पार्टी ने इस चुनाव में लालू परिवार के भीतर की वैचारिक खींचतान को सार्वजनिक कर दिया है।
तेज प्रताप के नामांकन के दौरान दाखिल हलफनामे में उनकी कुल संपत्ति, वाहनों और सोने-चांदी के जेवरात का ब्योरा सामने आया है। उनके पास तीन कारें हैं, जिनमें BMW (13 लाख), Honda Amaze (7.2 लाख) और Skoda (15.17 लाख रुपये) शामिल है। साथ ही उनके पास 200 ग्राम सोना (22 लाख रुपये मूल्य का) भी है। हालांकि, उनके खिलाफ आठ आपराधिक मामले लंबित हैं, जिनमें IPC की गंभीर धाराएं 147, 149, 188, 307, 333, 353, 427 और 504 शामिल हैं।
इसके विपरीत, तेजस्वी यादव का हलफनामा एक स्थापित सियासी चेहरा और संसाधनों से समृद्ध नेता की झलक देता है। उन्होंने अपने और अपने परिवार की कुल 59.69 लाख रुपये की चल संपत्ति घोषित की है। उनकी पत्नी राजश्री यादव के नाम पर सोना, चांदी और निवेश हैं, जबकि बेटी कात्यायनी और बेटे ईराज के नाम भी कई मूल्यवान संपत्तियां दर्ज हैं।
हालांकि तेजस्वी के ऊपर 1.35 करोड़ रुपये से अधिक का इनकम टैक्स विवाद और 55.52 लाख का बैंक लोन लंबित है।
Tejashwi Yadav | tej pratap yadav | Tej Pratap Yadav latest news | tej pratap yadav news
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)