/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/09/gBnUGq9DMD06I3e0JLSr.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) की तैयारियां जोरों पर हैं, और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोल दिया है। RJD नेता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके नीतीश सरकार के 20 साल के शासन को "नाकाम" बताया और कहा कि "बिहार अब युवा मुख्यमंत्री चाहता है।"
"20 साल में सिर्फ 17 महीने काम हुआ!" – तेजस्वी का तीखा ट्वीट
तेजस्वी यादव ने एक युवा की तस्वीर के साथ एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नीतीश कुमार के शासनकाल को "गरीबी, पलायन और बेरोजगारी का दौर" बताया। उन्होंने लिखा – 20 साल का बिहारी युवा हूं। बार-बार पलटी मारते एक ही मुख्यमंत्री को देखा हूं। गरीबी, पलायन और बेरोजगारी से बेहाल परिवार व बिहार देखा हूं। इन 20 वर्षों में केवल 17 महीने ही बिहार ने सुनहरा वर्तमान और उज्ज्वल भविष्य देखा। अब देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार बदलाव के साथ सबसे युवा मुख्यमंत्री चाहता है।
इस ट्वीट का सियासी गलियारों में तेजी से वायरल हो रहा है। तेजस्वी का यह बयान 2025 के चुनाव से पहले RJD की रणनीति को भी दर्शाता है, जहां वे युवाओं को लक्षित कर रहे हैं।
"बिहार को अब युवा नेतृत्व चाहिए" – RJD की रणनीति
तेजस्वी यादव ने अपने भाषणों में भी बार-बार युवाओं की बात उठाई है। उनका कहना है कि "बिहार देश का सबसे युवा राज्य है, लेकिन यहां 20 साल से एक ही नेता शासन कर रहा है।"