/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/tejashwi-yadav-mukesh-sahani-rahul-gandhi-2025-08-26-15-31-06.jpg)
बिहार की सियासत में गुरुवार का दिन बड़ा मोड़ लेकर आया जब महागठबंधन ने औपचारिक रूप से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित कर दिया। पटना में हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने महागठबंधन की ओर से यह ऐलान किया और कहा कि अब बिहार में हमारे नेता तेजस्वी यादव होंगे।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और भाकपा माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद थे। महागठबंधन के सभी घटक दलों की सहमति के बाद तेजस्वी को सीएम पद का उम्मीदवार बनाया गया, जबकि वीआईपी के मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया गया।
तेजस्वी यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि महागठबंधन का यह फैसला जनता की आकांक्षाओं का सम्मान है। मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके लिए सभी साथियों का दिल से आभारी हूं। उन्होंने आगे कहा कि महागठबंधन में सर्वसम्मति से यह भी तय हुआ है कि एक से अधिक उपमुख्यमंत्री बनाए जाएंगे, जिनमें पिछड़े वर्गों के नेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। हालांकि तेजस्वी ने अन्य संभावित डिप्टी सीएम के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए।
इस ऐलान के बाद बिहार की राजनीति में नए समीकरण बनने लगे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि महागठबंधन का यह कदम सामाजिक समीकरणों को साधने की रणनीति का हिस्सा है। तेजस्वी यादव युवा और आक्रामक नेता के रूप में पहले से ही विपक्षी राजनीति का चेहरा रहे हैं, जबकि मुकेश सहनी की नियुक्ति से निषाद वोट बैंक को जोड़ने की कोशिश की जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अशोक गहलोत ने तेजस्वी की सराहना करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 240 सीटों पर रोकने में तेजस्वी यादव की भूमिका अहम रही। अब बिहार में भी वे कमाल करेंगे। उन्होंने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ नीतीश कुमार के नाम का इस्तेमाल कर रही है, लेकिन अब बिहार की जनता बदलाव चाहती है।
महागठबंधन के इस निर्णय ने चुनावी परिदृश्य को पूरी तरह बदल दिया है। एक ओर एनडीए अब तक अपने मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर स्पष्ट घोषणा नहीं कर पाया है, वहीं दूसरी ओर विपक्ष ने तेजस्वी को आगे कर मुकाबले की दिशा तय कर दी है। यह कदम न केवल राजनीतिक रूप से आत्मविश्वास का संकेत देता है, बल्कि महागठबंधन की एकजुटता का भी प्रदर्शन करता है।
Tejashwi Yadav | Mukesh Sahani | Mukesh Sahani demands | Tejashwi Yadav CM face
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us