Advertisment

Bihar Election 2025: सीट बंटवारे पर सस्पेंस बरकरार, राहुल गांधी से मुलाकात के लिए दिल्ली जा सकते हैं तेजस्वी यादव

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आरजेडी और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत तेज हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, अगर फोन पर फॉर्मूला तय नहीं हुआ तो तेजस्वी यादव आज या कल दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं

author-image
YBN Bihar Desk
Rahul Gandhi Tejashwi Yadav

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन (RJD-Congress Alliance) के भीतर सीट शेयरिंग को लेकर चल रही बातचीत निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। सूत्रों के मुताबिक, अगर आज फोन पर बातचीत में सहमति नहीं बनती है तो तेजस्वी यादव खुद दिल्ली जाकर राहुल गांधी से मुलाकात कर सकते हैं। बैठक आज देर शाम या कल सुबह होने की संभावना है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी के बीच शुक्रवार रात फोन पर लंबी बातचीत हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं ने सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति के संकेत दिए हैं। यह बातचीत उस समय हुई जब कांग्रेस ने आरजेडी से कुछ अतिरिक्त सीटों की मांग रखी थी, खासकर सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्रों में।

आरजेडी का मानना है कि बिहार में मुख्य लड़ाई एनडीए बनाम महागठबंधन के बीच है और ऐसे में सीटों पर जल्दी समझौता जरूरी है ताकि संयुक्त प्रचार अभियान शुरू किया जा सके। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि पिछले चुनाव की तुलना में पार्टी की स्थिति बेहतर है, इसलिए उसे अधिक सीटें मिलनी चाहिए।

तेजस्वी यादव फिलहाल पटना में अपने आवास पर वरिष्ठ नेताओं के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, अगर सीट शेयरिंग का फॉर्मूला आज फाइनल नहीं होता, तो वह शनिवार को दिल्ली रवाना हो सकते हैं। वहीं, राहुल गांधी इन दिनों दिल्ली में हैं और बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस की कोर कमेटी के साथ रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।

Advertisment

तेजस्वी यादव और राहुल गांधी की मुलाकात बिहार महागठबंधन के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। अगर बातचीत सफल रही, तो अगले 48 घंटे के भीतर आरजेडी-कांग्रेस की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा सकती है, जिसमें सीट शेयरिंग की घोषणा के साथ पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।

लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी के बीच संबंध हमेशा से सहज और भरोसे पर आधारित रहे हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में भी दोनों नेताओं ने साथ मिलकर एनडीए को कड़ी चुनौती दी थी और उस वक्त महागठबंधन को भारी जीत मिली थी। यही कारण है कि इस बार भी गठबंधन के भीतर भरोसे की राजनीति बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है।

अगर तेजस्वी और राहुल की मुलाकात में सहमति बन जाती है तो यह महागठबंधन के लिए राहत भरी खबर होगी। वरना सीटों को लेकर चल रही खींचतान का असर प्रचार रणनीति पर पड़ सकता है। 

Advertisment

बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को होगा। ऐसे में सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुटी हैं। आरजेडी और कांग्रेस के बीच समझौता होते ही महागठबंधन अपने प्रचार अभियान का औपचारिक शुभारंभ करने जा रहा है।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar news live today

bihar news live today Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment