Advertisment

बिहार चुनाव 2025: तेजस्वी यादव ने बहिष्कार का किया इशारा, कहा- इस पर भी चर्चा हो सकती है

RJD नेता तेजस्वी यादव ने 2025 बिहार चुनाव बहिष्कार की संभावना जताई। जानें क्यों विपक्ष इस कड़े कदम पर विचार कर रहा है और SIR मुद्दे पर कैसे गरमाई राजनीति।

author-image
YBN Bihar Desk
Tejashwi Yadav speaking aggressively in Bihar Assembly (1)
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार, वाईबीएन डेस्क।बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ आया है जहां विपक्ष ने आगामी 2025 विधानसभा चुनावों के बहिष्कार की संभावना तलाशनी शुरू कर दी है। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विपक्षी दल चुनाव बहिष्कार पर विचार कर सकते हैं। यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार विधानसभा में SIR (विशेष गहन पुनरीक्षण) मुद्दे को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस चल रही है।

एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में तेजस्वी यादव ने कहा कि इस पर भी चर्चा हो सकती है। हम देखेंगे कि जनता क्या चाहती है और सभी की क्या राय है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट तौर पर यह नहीं कहा कि विपक्ष चुनाव का बहिष्कार करेगा, लेकिन इस विकल्प पर विचार की बात ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। 

बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष और सरकार के बीच गहरा मतभेद चल रहा है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर बदलाव करके बिहारियों के मताधिकार को प्रभावित कर रही है। इस मुद्दे पर बुधवार को ही विधानसभा में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच जमकर बहस हुई थी, जिसमें दोनों नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे हमले किए थे। गुरुवार को भी तेजस्वी यादव ने सत्तापक्ष को इस मुद्दे पर घेरा है। 

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 28 जून 2025 से SIR प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें दस्तावेज सत्यापन और मतदाता सूची की समीक्षा शामिल है। 1 अगस्त 2025 को प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी, जबकि 30 सितंबर 2025 तक अंतिम सूची जारी होगी। विपक्ष का मानना है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इसके तहत बड़ी संख्या में वैध मतदाताओं के नाम काटे जा सकते हैं।

Advertisment

 bihar vidhan sabha | bihar vidhan sabha 2025 | bihar vidhan sabha chunav | bihar vidhan sabha chunav 2025

bihar vidhan sabha bihar vidhan sabha chunav 2025 bihar vidhan sabha 2025 bihar vidhan sabha chunav
Advertisment
Advertisment