/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/22/tejashwi-yadav-press-conference-mahagathbandhan-2025-10-22-12-05-02.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब निर्णायक दौर में पहुंच चुका है। नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर चुके हैं। इस बीच, महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे और तालमेल को लेकर उठ रहे सवालों के बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। जहां उन्होंने एक ओर महिलाओं और संविदा कर्मियों को लेकर बड़े चुनावी ऐलान किए, वहीं दूसरी ओर महागठबंधन की स्थिति पर उठे सवालों को फिलहाल टाल दिया।
तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या महागठबंधन में सब कुछ ठीक है, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि सब कुछ ठीक है, कल आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
दरअसल, 23 अक्टूबर को महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होनी है, जहां राजद, कांग्रेस और वामदलों के शीर्ष नेता एक साथ मंच साझा करेंगे। इसे आगामी चुनाव के लिए एकता और रणनीतिक तालमेल का प्रदर्शन माना जा रहा है।
बुधवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं और उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की। माना जा रहा है कि यह मुलाकात कांग्रेस की ओर से डैमेज कंट्रोल मिशन का हिस्सा है, ताकि सीट शेयरिंग और उम्मीदवारों के दोहराव से पैदा हुए असंतोष को दूर किया जा सके।
महागठबंधन में फिलहाल 243 विधानसभा सीटों पर 255 उम्मीदवार मैदान में हैं। राजद ने 143, कांग्रेस ने 61, वामदलों में भाकपा माले ने 20, भाकपा ने 9 और माकपा ने 4 उम्मीदवार उतारे हैं। इसके अलावा वीआईपी पार्टी ने 15 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं, जबकि इंडियन इन्क्लूसिव पार्टी (आईआईपी) ने 3 सीटों बेलदौर, जमालपुर और सहरसा से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। ऐसे में कई सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार एक-दूसरे के आमने-सामने हैं, जिससे आंतरिक टकराव की स्थिति बनी है।
अब सभी की निगाहें 23 अक्टूबर की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं। माना जा रहा है कि इस मंच से न केवल चुनावी एजेंडा जारी होगा, बल्कि महागठबंधन के भीतर मतभेदों पर भी अंतिम मुहर लग जाएगी। तेजस्वी यादव इस मौके पर महिलाओं और संविदा कर्मियों से जुड़ी अपनी घोषणाओं को महागठबंधन के साझा वादे के रूप में पेश कर सकते हैं, जिससे राजनीतिक संदेश और मजबूत हो जाएगा।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | Tejashwi Yadav | Tejashwi Yadav Bihar | Tejashwi Yadav alliance | Tejashwi Yadav CM face