/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/tejashwi-yadav-sir-ec-2025-07-18-08-34-13.jpg)
बिहार की राजनीति में विधानसभा चुनाव की गहमागहमी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस बार चुनावी मैदान में पूरी तैयारी के साथ उतरने का संकेत दिया है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अपने विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि पटना का चक्कर काटने से टिकट पाना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि टिकट उन्हीं को मिलेगा जो अपने क्षेत्र में सक्रिय रहकर जनता के बीच काम करेंगे।
तेजस्वी यादव ने एक पोलो रोड स्थित अपने सरकारी आवास पर सांसदों, विधायकों, पूर्व प्रत्याशियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ करीब दो घंटे तक बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी नेता खुद को प्रत्याशी घोषित न करे। टिकट तय करने के लिए पार्टी पहले ही सर्वे करा रही है और उसी रिपोर्ट के आधार पर उम्मीदवार चुने जाएंगे। उन्होंने विधायकों से कहा कि उन्हें 60 दिन का वक्त दें, उसके बाद राजद सरकार बनाने की जिम्मेदारी वह खुद लेंगे।
बैठक में तेजस्वी यादव ने कमजोर प्रदर्शन वाले नेताओं को भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि जनता के बीच भरोसा बनाए रखना जरूरी है और पार्टी संगठन बूथ स्तर तक सक्रिय होना चाहिए। अगर किसी को टिकट नहीं मिलता है तो पार्टी उसके योगदान को नज़रअंदाज़ नहीं करेगी, बल्कि बाद में उचित समायोजन किया जाएगा।
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की राजनीति अब नीतीश कुमार या जदयू के इर्द-गिर्द नहीं घूमती। उन्होंने नीतीश कुमार का सम्मान करते हुए कहा कि भाजपा उनकी राजनीतिक स्थिति का अनुचित लाभ उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा समाजवादी विचारधारा को कमजोर करने और नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का काम कर रही है।
तेजस्वी यादव ने अपने नेताओं को सरकार की नीतियों और वादों की पोल खोलने का निर्देश दिया। उनका कहना था कि मौजूदा सरकार विजनहीन है और राजद की घोषणाओं की नकल कर रही है। उन्होंने कहा कि राजद का मकसद केवल सत्ता हासिल करना नहीं है बल्कि बिहार को बदलना है। अगर रोजगार के अवसर राज्य में खुलेंगे तो बिहारी युवाओं को दूसरे राज्यों की ओर पलायन नहीं करना पड़ेगा।
बैठक में मतदाता सूची पर भी खास जोर दिया गया। तेजस्वी ने कहा कि हर कार्यकर्ता सुनिश्चित करे कि किसी भी जीवित मतदाता का नाम छूटे नहीं और मृत अथवा फर्जी नाम जुड़े नहीं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे अपने परिवार, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और गांव के लोगों का नाम भी वोटर लिस्ट में जोड़वाने की जिम्मेदारी लें। दलित और वंचित समाज तक पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए भी रणनीति पर चर्चा की गई।
राजद की वोटर अधिकार यात्रा और जनता के समर्थन का भी बैठक में जिक्र हुआ। तेजस्वी ने कहा कि अब समय है भाजपा को हर मोड़ पर जवाब देने का और समाजवादी राजनीति को और मजबूत करने का।
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)