/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/19/ex-ips-anand-mishra-joins-bjp-2025-08-19-17-11-28.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल लगातार तेज हो रही है। नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को राज्य की राजनीति में एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब पूर्व आईपीएस अधिकारी और जन सुराज पार्टी के युवा चेहरा रहे आनंद मिश्रा ने भाजपा की सदस्यता ले ली। उनके साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा और बिहार की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा ने भी भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।
पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा की मौजूदगी में इन नेताओं ने औपचारिक रूप से पार्टी जॉइन की।
आनंद मिश्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य टिकट पाना नहीं, बल्कि भाजपा को मजबूत करना है। उनके अनुसार भाजपा मजबूत होगी तभी बिहार मजबूत होगा। मैं भाजपा की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से प्रभावित हूं। जब तक जीवित रहूंगा, पार्टी के लिए काम करूंगा।
बक्सर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं आनंद मिश्रा
आनंद मिश्रा हाल ही में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी से अलग हुए थे। वह इस पार्टी की युवा विंग की कमान संभाल रहे थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उनकी सक्रियता पर सवाल उठ रहे थे। इससे पहले उन्होंने बक्सर से निर्दलीय लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, हालांकि वहां उन्हें खास सफलता नहीं मिली।
नागमणि कुशवाहा भी BJP में शामिल
इसी कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि कुशवाहा बिहार की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं। दिवंगत क्रांतिकारी नेता जगदेव प्रसाद के बेटे नागमणि का पिछड़ों की राजनीति में बड़ा कद रहा है। वह आरजेडी, जेडीयू और लोजपा जैसे दलों से होते हुए अब भाजपा में पहुंचे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में उन्होंने मंत्री के रूप में भी काम किया था। भाजपा में शामिल होते ही नागमणि ने कहा कि वह बिना किसी शर्त के पार्टी में आए हैं और कुशवाहा समाज का पूरा समर्थन एनडीए को मिलेगा।