/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/nitish-kumar-tejashwi-yadav-1-2025-07-07-10-03-33.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जदयू (JDU) के करीब 12 विधायकों के पार्टी छोड़ने की अफवाहों ने राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने यह बड़ा दावा करते हुए कहा है कि ये विधायक महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। उनके अनुसार, मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विधायकों में गहरी नाराजगी है।
बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों पर काम कर रहे हैं। इस बीच, आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका दावा है कि JDU के लगभग 12 विधायक पार्टी छोड़ने वाले हैं, क्योंकि SIR प्रक्रिया के बाद हर विधानसभा क्षेत्र से 25,000 से 30,000 मतदाताओं के नाम काटे जाने से उनके चुनाव हारने का डर पैदा हो गया है।
मृत्युंजय तिवारी ने आगे कहा कि विधायकों पर जीतने का दबाव है और वे जानते हैं कि अगर वे JDU में रहे तो हार का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए वे महागठबंधन में शामिल होना चाहेंगे, क्योंकि चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनेगी।
नीतीश कुमार पर भी सीधा निशाना
आरजेडी प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जानते हैं कि सच्चाई क्या है, इसलिए वे चुपचाप बैठे हैं।
बिहार में इन दिनों SIR को लेकर बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है। INDI गठबंधन लगातार इस मुद्दे को उठाकर सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। विपक्षी दलों का आरोप है कि मतदाता सूची में जानबूझकर गड़बड़ी की गई है, जिससे उनके समर्थकों के वोट काटे गए हैं। संसद और बिहार विधानसभा के बाहर इस मुद्दे को लेकर कई बार प्रदर्शन भी हो चुके हैं।
अगर JDU के 12 विधायक वास्तव में पार्टी छोड़ देते हैं, तो यह नीतीश कुमार के लिए एक बड़ा झटका होगा। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विधायकों का इस तरह से पलायन पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचा सकता है और महागठबंधन को मजबूती दे सकता है।
Bihar News 2025 Bihar News Hindi Nitish Kumar