Advertisment

Bihar Politics: कन्हैया कुमार का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला, बोले- चुनाव आयोग अब खुद चुनाव लड़ना चाहता है

बिहार चुनाव से पहले कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चुनाव आयोग पर हमला बोला। कहा कि आयोग गड़बड़ियों से इनकार कर रहा था, अब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद चुनाव लड़ने जैसा बर्ताव कर रहा है।

author-image
YBN Bihar Desk
Kanhaiya Kumar Sasaram Rally
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची और स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। महागठबंधन की ओर से लगातार चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार किया है।

कन्हैया कुमार ने चुनाव आयोग पर लगाए आरोप

कन्हैया कुमार ने आरोप लगाया कि आयोग पिछले कई महीनों से कह रहा था कि मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी नहीं है। लेकिन जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग से इस गड़बड़ी की जांच करने की बात उठाई और यह स्पष्ट हो गया कि जांच में विसंगतियां सामने आ सकती हैं, तो आयोग ने बयान बदलते हुए कहा कि SIR गड़बड़ियों को रोकने के लिए किया जा रहा है। कन्हैया ने तंज कसते हुए कहा, “अब अचानक चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि चुनाव आयोग जनता को चुनाव लड़वाने के बजाय खुद चुनाव लड़ना चाहता है।”

कन्हैया का यह बयान महागठबंधन की उस रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें मतदाता सूची की पारदर्शिता को मुद्दा बनाकर जनता के बीच सरकार और संस्थाओं की साख पर सवाल उठाए जा रहे हैं। महागठबंधन का आरोप है कि SIR प्रक्रिया में जानबूझकर गड़बड़ी कर कुछ वर्गों के मतदाताओं के नाम काटे जा रहे हैं, ताकि सत्ता पक्ष को चुनावी लाभ मिल सके।

वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए ही यह प्रक्रिया चलाई जा रही है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि कोई भी नागरिक, जिसे मतदाता सूची में गड़बड़ी लगती है, वह शिकायत दर्ज करा सकता है और सुधार कराया जा सकता है।

Advertisment
kanhaiya kumar Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment