Advertisment

बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में उठा डिप्टी CM का तूफान! VIP प्रमुख मुकेश सहनी की दावेदारी पर सियासी घमासान

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में डिप्टी CM पद को लेकर बवाल शुरू। VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने दावा किया कि वही बनेंगे डिप्टी सीएम, जबकि RJD, कांग्रेस और वाम दलों ने खारिज की बात। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Bandh Rahul Gandhi Mukesh Sahani
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क ।  बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सत्ता की रणनीति को लेकर नए सिरे से तनाव शुरू हो गया है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी ने खुलकर दावा किया है कि अगर महागठबंधन सत्ता में आता है तो वही डिप्टी सीएम बनेंगे। साथ ही, उन्होंने अपनी पार्टी को 60 विधानसभा सीटें देने की मांग भी रखी है।

हालांकि, महागठबंधन के अन्य प्रमुख दलों, राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, भाकपा और माकपा ने मुकेश सहनी के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। गठबंधन के नेताओं का कहना है कि अभी तक डिप्टी सीएम पद पर किसी का नाम तय नहीं हुआ है और मुकेश सहनी बिना किसी सहमति के ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।

राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि गठबंधन में अभी तक डिप्टी सीएम को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। कौन किस पद की दावेदारी कर रहा है, यह हम नहीं जानते।

वहीं, राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने स्पष्ट किया कि डिप्टी सीएम का फैसला महागठबंधन की सर्वसम्मति से होगा। अभी तक इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है।

Advertisment

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खां ने भी मुकेश सहनी के दावे को निराधार बताते हुए कहा कि महागठबंधन ने अभी तक केवल तेजस्वी यादव को बिहार का संयोजक घोषित किया है। डिप्टी सीएम पद को लेकर न तो कोई फैसला हुआ है और न ही किसी से कोई वादा किया गया है।

भाकपा माले के राज्य सचिव कुणाल ने मुकेश सहनी की 60 सीटों की मांग को "अव्यावहारिक" बताया और कहा कि चुनाव जीतने के बाद ही मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का चयन होगा।

मुकेश सहनी के बयान से महागठबंधन में दरार का खतरा

दरअसल, मुकेश सहनी अपनी पार्टी VIP को महागठबंधन में मजबूत स्थिति में लाने के लिए ऐसी मांगें कर रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि इस तरह की बयानबाजी से गठबंधन की एकता को खतरा पैदा हो सकता है।

Advertisment

अब देखना यह है कि आने वाले दिनों में महागठबंधन के नेता इस मुद्दे पर किस तरह का रुख अपनाते हैं और क्या मुकेश सहनी की मांगों को कोई जगह मिल पाएगी।

Tejashwi Yadav तेजस्वी यादव Mukesh Sahani
Advertisment
Advertisment