/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/congress-abuse-pm-modi-2025-08-29-08-44-51.jpg)
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले दरभंगा में कांग्रेस नेता मोहम्मद नौशाद अचानक सुर्खियों में आ गए हैं। वजह है उनके मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया गया अपशब्द, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। हालांकि नौशाद ने इस पर तुरंत सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने न तो ऐसा कुछ कहा और न ही ऐसी भाषा का समर्थन करते हैं। बावजूद इसके यह विवाद उनके राजनीतिक करियर और टिकट की दावेदारी पर सवाल खड़े कर रहा है।
AICC के सदस्य हैं मोहम्मद नौशाद
नौशाद मूल रूप से दिल्ली की राजनीति से जुड़े रहे हैं। उनका परिवार दिल्ली में रहता है और वहीं पर उनका बैग बनाने का कारोबार भी है। उन्होंने पहली बार राजनीति में कदम दिल्ली से ही रखा था। वह एक बार नगर निगम (MCD) के चुनाव में खड़े हुए लेकिन हार गए। इसके बाद उन्हें युवा कांग्रेस का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया और फिलहाल वे AICC सदस्य हैं।
जाले से चुनाव लड़ सकते हैं नौशाद
अब नौशाद बिहार की राजनीति में किस्मत आजमाना चाहते हैं। दरभंगा जिले की जाले विधानसभा सीट से वे महागठबंधन के टिकट की रेस में शामिल हैं। यही वजह है कि हाल के दिनों में वे यहां लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और हालिया ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में भी वे उनके साथ मंच साझा करते रहे हैं।
वीडियो वायरल होने के बाद सफाई
वीडियो वायरल होने के बाद नौशाद ने माफीनामा जारी किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वे व्यक्तिगत रूप से सम्मान करते हैं। उनका कहना है कि विवादित शब्द उस समय बोले गए जब वे मंच से निकल चुके थे और राहुल गांधी के साथ मुजफ्फरपुर रवाना हो गए थे। नौशाद ने इसे उनके खिलाफ रची गई राजनीतिक साजिश भी करार दिया।
दिलचस्प बात यह है कि नौशाद का अब तक बिहार में कोई चुनावी अनुभव नहीं रहा है। उनका पूरा राजनीतिक सफर दिल्ली पर केंद्रित रहा है। उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर दिल्ली कांग्रेस की सक्रियता की तस्वीरें भरी पड़ी हैं। सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेताओं के साथ उनके फोटो मौजूद हैं।
दरभंगा और जाले विधानसभा क्षेत्र में नौशाद की यह नई एंट्री कांग्रेस की रणनीति को भी दिखाती है। पार्टी उन चेहरों को सामने ला रही है जो सीधे तौर पर राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं। लेकिन सवाल यह है कि जिस विवाद ने उन्हें पहली बार बिहार की राजनीति की सुर्खियों में पहुंचाया है, वही कहीं उनकी टिकट की दावेदारी पर भारी न पड़ जाए।
Congress | Bihar Congress | Bihar news not present