/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/nitish-kumar-bihar-election-2025-2025-09-08-15-24-18.jpg)
बिहार की राजनीति में चुनावी सरगर्मी तेज है और इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक ऐसा ऐलान किया है, जिसने सीधे तौर पर लाखों परिवारों को राहत दी है। नीतीश सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। यह घोषणा ऐसे समय पर हुई है, जब पटना के गर्दनीबाग में सेविकाएं और सहायिकाएं मानदेय बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं।
आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं का बढ़ा वेतनमान
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आंगनबाड़ी सेविकाएं और सहायिकाएं बच्चों और गर्भवती महिलाओं के पोषण सुधार और जीवन स्तर उठाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। उनकी इसी भूमिका का सम्मान करते हुए सरकार ने उनके मानदेय में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। अब आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 7000 रुपये से बढ़ाकर 9000 रुपये और सहायिकाओं का मानदेय 4000 रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये कर दिया गया है।
यह कदम न केवल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा करेगा, बल्कि बिहार में चल रही समेकित बाल विकास सेवाओं (ICDS) की गुणवत्ता भी मजबूत होगी। नीतीश कुमार ने याद दिलाया कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही राज्य में मातृ एवं शिशु पोषण और स्वास्थ्य सुधार के लिए बड़े पैमाने पर काम किया गया है। आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से छह प्रकार की सेवाएं दी जाती हैं और इस व्यवस्था की रीढ़ सेविकाएं और सहायिकाएं ही हैं।
माना जा रहा है कि यह घोषणा आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार का एक बड़ा "चुनावी मास्टरस्ट्रोक" साबित हो सकता है। जहां एक ओर सेविकाओं और सहायिकाओं का गुस्सा शांत होगा, वहीं दूसरी ओर ग्रामीण और महिला मतदाताओं पर इसका सीधा असर दिख सकता है।
गौरतलब है कि 8 सितंबर को आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने सरकार पर शोषण और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पटना में जोरदार प्रदर्शन किया था। वे अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि की मांग कर रही थीं।
Nitish Kumar | Bihar CM Nitish Kumar