Advertisment

Bihar Chunav 2025: सासाराम से शुरू हुई राहुल-तेजस्वी की वोट अधिकार यात्रा, लालू यादव ने दिखाई हरी झंडी

बिहार चुनाव 2025 से पहले राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोट अधिकार यात्रा सासाराम से शुरू हुई। लालू यादव ने दिखाई हरी झंडी। जनसभा में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगे।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Voter Rally Tejashwi Yadav Rahul Gandhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष ने चुनावी जंग को और तेज कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की बहुचर्चित वोट अधिकार यात्रा शनिवार को सासाराम से शुरू हो गई। इस ऐतिहासिक यात्रा को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित विशाल जनसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, सीपीआई माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, और सांसद पप्पू यादव समेत महागठबंधन के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। भीड़ में गूंज रहे नारे थे— “वोट चोर गद्दी छोड़”

तेजस्वी यादव का तीखा हमला

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के नाम पर आपके वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती हो रही है। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन बिहारी इतनी आसानी से किसी के झांसे में नहीं आते। हम किसी कीमत पर बेइमानी नहीं होने देंगे। तेजस्वी ने खरगे को अपना “अभिभावक” और राहुल गांधी को “बड़ा भाई” बताते हुए कहा कि महागठबंधन की यह लड़ाई लोकतंत्र और संविधान को बचाने की है।

राहुल गांधी को “जनता की उम्मीद” बताया

सभा में भूपेश बघेल ने कहा कि देशभर में जब भी अन्याय और अधिकारों का हनन होता है तो लोग राहुल गांधी की ओर उम्मीद से देखते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार वोट चोरी करके सत्ता में आई है। वहीं, पप्पू यादव ने राहुल गांधी को युवाओं और किसानों की आवाज बताते हुए कहा कि यह यात्रा सत्ता पाने की नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र बचाने की यात्रा है।

Advertisment

चुनाव आयोग पर आरोप

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने चुनाव आयोग को पीएम मोदी की जेब में बताया और कहा कि “आयोग जनता को निष्पक्ष चुनाव दिलाने के बजाय विपक्ष से ही लड़ रहा है।” दीपांकर भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि बिहार के लाखों प्रवासी मजदूरों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं और यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है।

यात्रा का रूट मैप

इस यात्रा का पहला चरण 16 दिनों तक चलेगा और 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में विशाल रैली के साथ समाप्त होगा। यात्रा सासाराम, औरंगाबाद, गया, नवादा, शेखपुरा, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, चंपारण, गोपालगंज, सीवान और छपरा होते हुए पटना पहुंचेगी।

तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav rahul gandhi Bihar news
Advertisment
Advertisment