/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/21/1761028456581-2025-10-21-12-04-36.jpg)
पटना वाईबीएन डेस्क : राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगामी चुनाव में एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के चेहरे नीतीश कुमार ही होंगे।
नीतीश के नेतृत्व में चुनाव, एनडीए की जीत पर भरोसा
कुशवाहा ने कहा कि पूरा गठबंधन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जनता एक बार फिर विकास और सुशासन के नाम पर एनडीए को समर्थन देगी। उन्होंने कहा, “हम सब एकजुट होकर मैदान में उतरेंगे और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अगली सरकार का गठन होगा।
सीट बंटवारे पर बोले कुशवाहा ‘आपसी सहमति से तय हुए है उम्मीदवार’
आरएलएम अध्यक्ष ने सीट बंटवारे के मुद्दे पर भी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि गठबंधन में शामिल सभी दल आपसी सहमति से सीटों का बंटवारा करेंगे, कोई भी दल पहले से किसी सीट पर दावा नहीं करेगा। “एनडीए में सामूहिक निर्णय ही सर्वोपरि है। हर दल की हिस्सेदारी संतुलित तरीके से तय की जाएगी,” कुशवाहा ने कहा।
लोकसभा चुनाव से सीखा सबक, अब नई रणनीति तैयार
उपेंद्र कुशवाहा ने यह भी स्वीकार किया कि लोकसभा चुनाव के दौरान कुछ रणनीतिक गलतियाँ हुई थीं, खासकर कड़ाकाट और आसपास के इलाकों में। उन्होंने कहा कि उस अनुभव से सीख लेते हुए विधानसभा चुनाव के लिए नई और प्रभावी रणनीति बनाई गई है। “इस बार गठबंधन पहले से ज्यादा संगठित और मजबूत है। जनता को विकास का भरोसा है और हमें अपनी जीत पर पूर्ण विश्वास है,” उन्होंने कहा।
Bihar | patna | Upendra Kushwaha | 2025 assembly election Bihar | Bihar CM face Nitish Kumar