/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/tejashwi-yadav-on-pm-modi-bihar-visit-2025-07-18-10-01-59.jpg)
बिहार की सियासी ज़मीन इस समय बेहद गर्म है और जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानों की धार और सोशल मीडिया के वार तेज़ होते जा रहे हैं। इसी बीच विपक्ष के प्रमुख नेता और आरजेडी के वरिष्ठ नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य करते हुए एक गाना सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है और बिहार की चुनावी हवा को गर्म कर रहा है।
पीएम मोदी ने हाल ही में बिहार के मोतिहारी जिले का दौरा किया, जहां उन्होंने करीब 7,200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने आरजेडी और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव पर जमकर निशाना साधा और केंद्र की योजनाओं की गिनती करवाई। लेकिन उसके कुछ घंटों बाद ही तेजस्वी यादव ने ‘मोदी जी ओ मोदी जी’ नाम से एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया, जिसमें वे व्यंग्यात्मक अंदाज़ में पीएम मोदी से बिहार से किए वादों की याद दिलाते नजर आए।
गाने के बोल हैं—“मोदी जी ओ मोदी जी… मोतिहारी की चाय फीकी है, चीनी मिल आप लगाए नहीं… इक वादा आप निभाए नहीं… चुनाव के बिना एक बार आप आए नहीं… पुल टूटने से बचवाए नहीं…”। इस गाने में मोदी सरकार पर वादाखिलाफी, झूठे वादे, और बिहार के विकास की अनदेखी जैसे मुद्दों को व्यंग्य में पिरोकर जनता के सामने रखा गया है।
तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा, “आदरणीय मोदी जी, आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है।” इस लाइन से साफ है कि यह सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि आगामी चुनावों में विपक्ष की ओर से लॉन्च किया गया एक राजनीतिक हथियार है, जो जनता की नाराजगी को मूर्त रूप देने की कोशिश कर रहा है।
इतना ही नहीं, लालू प्रसाद यादव ने भी इस गाने की थीम को आगे बढ़ाते हुए अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “जुमला सुनाने बिहार क्या मतदाता सूची में हेरा-फेरी के बाद आओगे? बिहारी हेरा-फेरी तो होने देंगे नहीं…”। लालू यादव के इस बयान से स्पष्ट है कि आरजेडी अब पूरी तरह से "जुमलेबाजी बनाम जमीनी मुद्दों" के नैरेटिव पर चुनावी लड़ाई को केंद्रित करना चाहती है।