/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/amit-shah-2025-07-17-15-27-51.jpg)
बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है और राजनीतिक हलचल अपने चरम पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया दौरे के तुरंत बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचने वाले हैं। शाह 18 सितंबर को डेहरी और बेगूसराय में भाजपा संगठन की दो बड़ी बैठकें करेंगे। इन बैठकों को बिहार चुनाव 2025 की रणनीति तय करने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
एक दिन पहले बिहार आए थे पीएम मोदी
राज्य में एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमों के बीच सियासी समीकरण बदलते हालात में हर दिन नए रंग ले रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने हाल ही में पूर्णिया जिले से कई परियोजनाओं की सौगात दी और चुनावी संदेश भी दिया। अब अमित शाह की एंट्री भाजपा की चुनावी तैयारियों को और धार देने की कवायद मानी जा रही है।
बूथ स्तर तक की रणनीति पर चर्चा करेंगे अमित शाह!
सूत्रों के अनुसार, भाजपा ने राज्य को पांच हिस्सों में बांटकर चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। 18 सितंबर को होने वाली बैठकों में दो हिस्सों के नेताओं और प्रभारी जिलों के पदाधिकारियों के साथ मंथन होगा। इसमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा समेत वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी तय है। शाह इस दौरान बूथ स्तर तक की रणनीति पर चर्चा करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि संगठनात्मक ढांचा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हो।
27 सितंबर को भी बिहार आएंगे अमित शाह
दिलचस्प बात यह है कि अमित शाह यहीं नहीं रुकेंगे। वह 27 सितंबर को एक बार फिर बिहार लौटेंगे और अलग-अलग क्षेत्रों में बैठकों के जरिए चुनावी समीक्षा करेंगे। इसे भाजपा का चरणबद्ध चुनावी ब्लूप्रिंट माना जा रहा है, जिसमें शीर्ष नेतृत्व खुद हर इलाके में जाकर कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने और समीकरण साधने में जुटा है।