/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/bihar-election-2025-mahagathbandhan-owaisi-aimim-2025-07-08-10-53-40.jpg)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष संशोधन (Special Intensive Revision - SIR) को लेकर चुनाव आयोग (ECI) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि ECI "बैकडोर से NRC" लागू कर रहा है और भारतीय नागरिकों की नागरिकता तय करने का अधिकार उसे नहीं दिया गया है।
"ECI के पास नागरिकता तय करने का अधिकार नहीं"
ओवैसी ने कहा कि ECI को किसने अधिकार दिया कि वह तय करे कि कोई नागरिक है या नहीं? हमारी पार्टी ने सबसे पहले कहा था कि SIR, पीछे से NRC लागू करने का तरीका है। उन्होंने 2003 में हुए पिछले SIR के परिणामों पर भी सवाल उठाए और पूछा कि हम उन BLOs (Booth Level Officers) की संख्या मांगते हैं। हम अपने कार्यकर्ताओं से कहेंगे कि वे उनसे पूछें कि नेपाल, म्यांमार और बांग्लादेश के लोग कहां हैं, जिनके बारे में वे बात कर रहे हैं?
INDIA गठबंधन से दूरी, तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी
ओवैसी ने INDIA गठबंधन में शामिल होने से साफ इनकार करते हुए कहा कि यह गठबंधन नए नेताओं को दबाने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने कहा कि एकतरफा प्यार नहीं होने वाला। बिहार के लोग समझें कि हम पर जो आरोप लगाए गए, वे झूठ थे और इसलिए लगाए गए क्योंकि वे गरीबों और दलितों के नेता को उभरने नहीं देना चाहते। वे चाहते हैं कि आप उनके गुलाम बने रहें।
AIMIM के बिहार प्रमुख अख्तरुल इमान ने तीसरे मोर्चा बनाने का सुझाव दिया है, जिस पर ओवैसी विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम अपनी तरफ से प्रयास करेंगे। बिहार की जनता के सामने सब कुछ आ चुका है। AIMIM इस बार सीमांचल क्षेत्र में मजबूती से चुनाव लड़ेगी, जहाँ उसकी मजबूत उपस्थिति है।