Advertisment

बिहार चुनाव 2025 में बड़ा धमाका: प्रशांत किशोर ने कहा- मैं भी लड़ूंगा चुनाव, 9 अक्टूबर को जनसुराज की लिस्ट होगी सरप्राइज!

बिहार चुनाव 2025 में प्रशांत किशोर ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 9 अक्टूबर को जनसुराज पार्टी अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी और मेरा नाम भी उसमें शामिल होगा।

author-image
YBN Bihar Desk
Prashant Kishore

बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमाने लगी है और इस बार सियासी केंद्र में हैं प्रशांत किशोर। जनसुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना में बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे खुद बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और 9 अक्टूबर को उनकी पार्टी जनसुराज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी करेगी। किशोर ने कहा कि यह लिस्ट बिहार की राजनीति में एक “सरप्राइज” साबित होगी, क्योंकि इसमें उनका नाम भी शामिल होगा।

हालांकि, प्रशांत किशोर ने अभी तक यह नहीं बताया कि वे किस विधानसभा सीट से मैदान में उतरेंगे। लेकिन उनके इस बयान ने बिहार की सियासी हवा को और तेज़ कर दिया है। जब उनसे पूछा गया कि वे किस क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 9 अक्टूबर तक इंतज़ार कीजिए, सब पता चल जाएगा।

बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में होने जा रहे हैं। पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। जैसे-जैसे तारीखें नज़दीक आ रही हैं, सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति में जुट गए हैं। वहीं, जनसुराज का यह ऐलान एनडीए और इंडिया ब्लॉक दोनों के लिए नई चुनौती बनकर उभरा है।

प्रशांत किशोर ने दावा किया कि जनसुराज पार्टी बिहार में 28 फीसदी वोट हासिल करेगी। उनके मुताबिक, यह वही वोटर होंगे जो अब तक न तो एनडीए को वोट देते थे और न ही महागठबंधन को। प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले चुनाव में दोनों गठबंधनों को मिलकर सिर्फ 72 फीसदी वोट मिले थे। बाकी बचे हुए 28 फीसदी मतदाता हमारे साथ हैं और यही बिहार की राजनीति में नया समीकरण तय करेंगे।

Advertisment

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार को लेकर भी बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि वो जनवरी 2026 में अपने एक अर्णे मार्ग वाले आवास में मकर संक्रांति नहीं मनाएंगे। उनके इस बयान को राजनीतिक हलकों में नीतीश युग के अंत के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है।

जनसुराज का अब तक का अभियान जनता से सीधे संवाद और जमीनी मुद्दों पर आधारित रहा है। किशोर बिहार के लगभग हर जिले में पदयात्रा कर चुके हैं और युवाओं, किसानों व महिलाओं से संवाद स्थापित किया है। अब जब उन्होंने खुद चुनाव लड़ने की घोषणा की है, तो यह स्पष्ट है कि जनसुराज अब सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि एक सशक्त राजनीतिक विकल्प के रूप में सामने आना चाहता है।

बिहार चुनाव 2025 का यह मोड़ निर्णायक साबित हो सकता है। जहां एनडीए और इंडिया ब्लॉक आमने-सामने हैं, वहीं प्रशांत किशोर का यह ऐलान तीसरे मोर्चे की संभावना को नई दिशा देता दिख रहा है। अब सबकी निगाहें 9 अक्टूबर पर टिकी हैं, जब यह तय होगा कि जनसुराज का “सरप्राइज” आखिर कितना बड़ा है।

Advertisment

Prashant Kishor | Prashant Kishor | prashant kishor bihar badlav rally | prashant kishor bihar election 2025 | Prashant Kishor Controversy | prashant kishor interview | Prashant Kishor latest news | prashant kishor live | Prashant Kishor Live Rally | prashant kishor live today | Prashant Kishor New Party | prashant kishor news | Prashant Kishor political journey | Prashant Kishor Press Conference


Prashant Kishor Prashant Kishor Prashant Kishor latest news Prashant Kishor New Party Prashant Kishor political journey prashant kishor interview prashant kishor bihar badlav rally prashant kishor news prashant kishor bihar election 2025 prashant kishor live Prashant Kishor Press Conference Prashant Kishor Controversy prashant kishor live today Prashant Kishor Live Rally
Advertisment
Advertisment