Advertisment

बिहार के इंजीनियर की दौलत पर EOU की नज़र: मॉल, फ्लैट, ज़मीन और करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज़ बरामद

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के ठिकानों पर छापेमारी कर मॉल, फ्लैट, ज़मीन और करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज़ बरामद किए।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar EOU Raid

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद के ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में खुलासा हुआ कि विवेकानंद ने वैध आय से लगभग 78 फीसदी अधिक संपत्ति अर्जित की है। इस दौरान न सिर्फ फ्लैट और ज़मीन के दस्तावेज़ बरामद हुए बल्कि मॉल में निवेश, कई शहरों में संपत्ति और बैंकों में संदिग्ध खातों की भी जानकारी सामने आई।

समस्तीपुर, पटना, सीवान और दानापुर में एक साथ की गई इस रेड में विवेकानंद और उनकी पत्नी बॉबी के नाम से चल रहे निवेश और खातों के सबूत मिले। दानापुर स्थित फ्लैट से ईओयू को ज़मीन के कागजात, बीमा रसीदें, कई बैंक कार्ड और वाहनों से जुड़े दस्तावेज़ मिले। वहीं, सीवान स्थित एसबीआई में पत्नी बॉबी के नाम से एक लॉकर की जानकारी भी हाथ लगी, जिसकी तलाशी आगे की कार्रवाई में ली जाएगी।

प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि विवेकानंद की ज्ञात आय 2.74 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी वास्तविक परिसंपत्तियों का मूल्यांकन 4.87 करोड़ रुपये से अधिक का है। ईओयू अधिकारियों का मानना है कि बरामद दस्तावेज़ों की गहन पड़ताल के बाद यह आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।

इस कार्रवाई में यह भी पता चला कि विवेकानंद ने एचडीएफसी बैंक में "मेसर्स आया इंटरप्राइजेज" और "मेसर्स ग्रेस इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवेलपर्स" नाम से खाते खोले हैं, जिनसे उनकी पत्नी बॉबी का पैन जुड़ा हुआ है। इसके अलावा, ललन सिंह और विसर्जन सिंह के नाम से खोले गए खातों से भी उनका मोबाइल नंबर और ईमेल जुड़ा पाया गया। इन खातों में उनके कार्यस्थल से बड़ी मात्रा में नगद और यूपीआई के माध्यम से रकम जमा की गई, जिसे बाद में विवेकानंद और उनकी पत्नी के खातों या व्यवसायिक संस्थानों में ट्रांसफर किया गया।

Advertisment

संपत्ति की इस लंबी फेहरिस्त में गोरखपुर और वाराणसी में ज़मीन, समस्तीपुर के शॉपिंग मॉल में निवेश और सीवान के रसीदचक इलाके में खरीदा गया चार मंजिला मकान शामिल है। विवेकानंद, जो मूल रूप से सीवान के संठी गांव के रहने वाले हैं, ने 2009 में सहायक विद्युत अभियंता के पद पर योगदान दिया था। इसके बाद वे सहरसा, दलसिंगसराय, हाजीपुर, मोतिहारी, पूर्णिया, छपरा, रोहतास और पटना जैसे कई जिलों में पदस्थापित रहे।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar news live today | Bihar News Today | latest bihar news

latest bihar news Bihar News Today bihar news live today Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment