Advertisment

बिहार में बड़ी EOU कार्रवाई: सरकारी अभियंता के तीन जिलों में ठिकानों पर छापा, आय से 309% अधिक संपत्ति का मामला

बिहार EOU ने BSEIDC के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के पटना, सीतामढ़ी व सहरसा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। जानें 309% अधिक संपत्ति के मामले की पूरी जानकारी।

author-image
YBN Bihar Desk
EOU Raid
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार के तीन जिलों - पटना, सीतामढ़ी और सहरसा में स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई उनके खिलाफ आय से 309.61% अधिक संपत्ति जमा करने के आरोप में की गई है।

तीन जिलों में एक साथ छापेमारी

ईओयू की विशेष टीम ने पटना विशेष अदालत से तलाशी वारंट प्राप्त करने के बाद सुबह-सुबह यह कार्रवाई शुरू की। जानकारी के अनुसार 1 टीम सीतामढ़ी में, 3 टीमें सहरसा में और 2 टीमें पटना में कार्रवाई कर रही हैं। छापेमारी अभियंताओं के आवासीय परिसरों और अन्य संदिग्ध स्थानों पर की जा रही है।

आर्थिक अपराध थाना में 9 जुलाई 2025 को प्रमोद कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(2) व 13(1)(बी) के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि अभियंता ने अपनी ज्ञात वैध आय की तुलना में 309.61% अधिक संपत्ति अर्जित की है।

महीनों से चल रही थी निगरानी

बताया जा रहा है कि इस मामले में कई महीनों से निगरानी चल रही थी। संदिग्ध अधिकारी द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों और उनके स्रोतों की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस मामले में अन्य किन लोगों की संलिप्तता हो सकती है।

Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment