/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/10/eou-raid-2025-07-10-13-22-57.jpg)
बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की। समस्तीपुर में तैनात बिजली विभाग के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विवेकानंद के ठिकानों पर एक साथ पटना, समस्तीपुर और सीवान में रेड की गई। सुबह से शुरू हुई इस कार्रवाई में भारी संख्या में अधिकारी तैनात रहे और किसी को भी घर के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
सूत्रों के मुताबिक समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र स्थित वास्तु विहार फेज-1 में EOU की 10 सदस्यीय टीम सुबह 6 बजे पहुंची और छापेमारी शुरू की। टीम ने वहां से कुछ सामान जब्त किया और नकदी मिलने की भी सूचना है। दूसरी ओर, सीवान के आंदर ढाला इलाके में विवेकानंद के तीन ठिकानों पर 30 अधिकारियों की टीम ने दबिश दी। इनमें से एक घर में इंजीनियर खुद रहते हैं जबकि बाकी मकान किराए पर दिए गए हैं।
पटना के दानापुर में काश्यप ग्रीन सिटी के फ्लैट नंबर 601 में भी छापेमारी जारी है, जो इंजीनियर विवेकानंद के नाम से दर्ज बताया जा रहा है। यहां दो गाड़ियों में सवार छह अफसरों की टीम पहुंची। शुरुआती जांच में विवेकानंद के 22 अचल संपत्तियों का पता चला है और उनके बैंक खातों में करीब 45 लाख रुपये जमा मिले हैं। सीवान में कार्रवाई के दौरान टीम को मकान का ताला खुलने का इंतजार करना पड़ा, जबकि समस्तीपुर और पटना में रेड तेज गति से जारी रही।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive