/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/eou-team-raids-engineer-vinod-kumar-rai-house-in-patna-1-2025-09-11-17-25-56.jpg)
Bihar EOU Action: समस्तीपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने ग्रामीण कार्य विभाग के इंजीनियर विनोद कुमार राय के ठिकानों पर आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी शुरू कर दी है। गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे से समस्तीपुर के आदर्शनगर स्थित उनके आलीशान मकान और हसनपुर के पैतृक गांव खरियाही में एक साथ दबिश दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार, पटना से आई EOU की टीम ने जैसे ही आदर्शनगर स्थित मकान को घेरा, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। टीम मकान के हर कोने की तलाशी ले रही है। स्थानीय पुलिस भी छापेमारी में सहयोग कर रही है। कुल आठ सदस्यीय EOU टीम के साथ समस्तीपुर नगर और मुफ्फसिल थाना की पुलिस मिलाकर करीब 15 अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हैं।
संपत्ति और जमीन का खुलासा
जिस मकान पर छापेमारी की जा रही है, वह विनोद राय की पहली पत्नी रोमा राय के नाम पर दर्ज है। हालांकि, रोमा राय का निधन बीमारी के चलते हो चुका है। अब सवाल यह उठ रहा है कि पत्नी के नाम पर दर्ज इस संपत्ति की वास्तविक कीमत क्या है और क्या इसे विनोद राय ने अपने कथित अवैध आय से खड़ा किया है।
EOU की टीम ने अभी तक मीडियाकर्मियों को छापेमारी से संबंधित कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद पटना में आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी प्रेस को विस्तार से जानकारी देंगे। हालांकि, स्थानीय सूत्रों का दावा है कि छापेमारी के दौरान टीम को कई अहम दस्तावेज और संपत्ति से जुड़े कागजात हाथ लगे हैं।