/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/26/eou-bihar-news-2025-07-26-10-53-19.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने पिछले दो सालों में भ्रष्टाचार, परीक्षा घोटालों, नशा तस्करी और अवैध बालू खनन के खिलाफ ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए 357.205 करोड़ रुपये की संपत्तियों को समपहर्तव्य (कुर्क) घोषित किया है। इनमें से 51.919 करोड़ रुपये की संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है। यह कार्रवाई बिहार में आर्थिक अपराधों के खिलाफ सबसे बड़े अभियानों में से एक है।
परीक्षा घोटालों पर शिकंजा: BPSC से लेकर NEET तक
EOU ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा (2022) के प्रश्नपत्र लीक मामले में 21 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया, जिनमें से तीन की संपत्ति कुर्क की गई। इसके अलावा, केंद्रीय सिपाही भर्ती परीक्षा धांधली में 18 आरोपियों, शिक्षक भर्ती (TRE 3.0) में 288 लोगों, और NEET-UG 2024 व CHO परीक्षा घोटाले में 54 आरोपियों पर कार्रवाई की गई। इनमें गैंगस्टर संजीव मुखिया (लुटन मुखिया) और मास्टरमाइंड रविभूषण जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
भ्रष्ट अधिकारियों की 'असंगत संपत्ति' पर EOU की नजर
आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि 88 डिस्प्रोपोर्शनेट एसेट्स (असंगत संपत्ति) मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 38 में आरोप पत्र दाखिल हो चुके हैं। इनमें बिहार शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम के एक अभियंता के पास आय से 309% अधिक (3.25 करोड़) और बिहार राज्य खाद्य निगम के एक अधिकारी के पास 201% अधिक संपत्ति पाई गई। विशेष अदालत ने एक मामले में 1.96 करोड़ रुपये की जब्ती का आदेश भी दिया।
PMLA के तहत जब्ती: नक्सलियों से लेकर बालू माफिया तक
धन शोधक निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत EOU ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) को 209 प्रस्ताव भेजे हैं, जिनमें 357 करोड़ की संपत्तियां शामिल हैं। इनमें नक्सलियों/उग्रवादियों के खिलाफ 6.35 करोड़, शराब व मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ 43.953 करोड़, बालू माफिया के खिलाफ 5.916 करोड़ की संपत्ति जब्ती शामिल है।
रिकॉर्ड तोड़ नशा जब्ती: 4000+ किलो गांजा, 1000 किलो डोडा
2025 के जून तक EOU की निगरानी में बिहार पुलिस ने 4,105 किलो गांजा, 78 किलो चरस, 8 किलो हेरोइन, 1001 किलो डोडा और 39,809 कोडिन सिरप की बोतलें जब्त कीं। इन मामलों में 672 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हुई।
अवैध बालू खनन पर कार्रवाई: 4.58 लाख क्यूबिक फीट बालू जब्त
जून-जुलाई 2025 में भोजपुर, पटना समेत कई जिलों में अवैध बालू उत्खनन के खिलाफ चले अभियान में 4.58 लाख क्यूबिक फीट बालू जब्त की गई और 4 नए मामले दर्ज किए गए।
101 करोड़ के गबन मामले में गिरफ्तारी
EOU ने मोहम्मद शायद शाहनवाज वजी को 101 करोड़ रुपये के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया। यह आरोपी सहकारिता बैंकों और LIC के नाम पर धोखाधड़ी करके सालों से फरार था।