Advertisment

Bihar में अजीबोगरीब नामों से आवास प्रमाण पत्र बनाने की कोशिश: पिता का नाम 'राक्षस', मां का 'करप्शन'

बिहार के मुजफ्फरपुर में पिता का नाम 'राक्षस' और मां का नाम 'करप्शन' लिखकर आवास प्रमाण पत्र बनाने की कोशिश, प्रशासन ने दर्ज की FIR। पढ़ें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Residence Certificate
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार में एक बार फिर अजीबोगरीब नामों के साथ आवास प्रमाण पत्र बनाने की कोशिश सामने आई है। इस बार मुजफ्फरपुर जिले के औराई अंचल में एक व्यक्ति ने पिता का नाम 'राक्षस' और मां का नाम 'करप्शन' लिखकर आवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। इस मामले में प्रशासन ने साइबर धोखाधड़ी का संदेह जताते हुए FIR दर्ज की है।

आवेदन में क्या था खास?

24 जुलाई को RTPSS Service Plus पोर्टल पर किए गए इस आवेदन में कई अजीबोगरीब बातें देखने को मिलीं:

  • पिता का नाम: राक्षस

  • माता का नाम: करप्शन 

  • आवेदक की फोटो: कार्टून की तस्वीर लगाई गई थी

  • पता: खेतलपुर गांव, शाही मीनापुर पोस्ट, औराई प्रखंड, मुजफ्फरपुर

Advertisment

प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) गौतम कुमार ने बताया कि यह आवेदन भारत निर्वाचन आयोग के विशेष ग्रहण पुनरीक्षण अभियान और बिहार सरकार की छवि को धूमिल करने के इरादे से किया गया था। उन्होंने कहा कि यह एक सोची-समझी साजिश है, जिसमें सरकारी प्रक्रियाओं को मजाक बनाने की कोशिश की गई है।

पुलिस कार्रवाई और जांच

इस मामले में औराई थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर धोखाधड़ी और सरकारी दस्तावेजों में गड़बड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि साइबर थाने की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है।

Advertisment

खेतलपुर पंचायत के राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार ने कहा कि यह आवेदन RTPSS सर्विस प्लस पोर्टल की विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है।

पहले भी हुए हैं ऐसे मामले

यह पहली बार नहीं है जब बिहार में असामान्य नामों के साथ आवास प्रमाण पत्र बनाने की कोशिश हुई है:

Advertisment
  • कुत्ते का आवास प्रमाण पत्र: कुछ समय पहले एक कुत्ते के नाम से आवास प्रमाण पत्र बनाने का मामला वायरल हुआ था, जिसने पूरे देश में बिहार प्रशासन पर सवाल खड़े किए थे।

  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम से फर्जीवाड़ा: मुजफ्फरपुर में ही पहले सरैया अंचल में नीतीश कुमार के नाम से फर्जी आवास प्रमाण पत्र बनाने की कोशिश की गई थी। राजस्व पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने इसकी शिकायत की थी।

Bihar News

Bihar Bihar news
Advertisment
Advertisment