/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/11/drunk-officer-bihar-supaul-2025-07-11-08-42-36.jpg)
बिहार के सुपौल जिले में एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान शराब के नशे में धुत मत्स्य पदाधिकारी (District Fisheries Officer - DFO) की गिरफ्तारी ने प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। गुरुवार को आयोजित मछुआरा दिवस समारोह में शामिल होने पहुंचे DFO शंभू कुमार के नशे में होने की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी (DM) सावन कुमार के आदेश पर उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया।
सुपौल टाउन हॉल में धूमधाम से आयोजित मछुआरा दिवस कार्यक्रम में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू, DM सावन कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। जब एक मछुआरे ने DFO शंभू कुमार पर किट वितरण में अवैध वसूली का आरोप लगाया, तो DM ने उन्हें बुलाया। इसी दौरान DFO के मुंह से आती शराब की गंध ने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया।
DM ने तुरंत DFO को सर्किट हाउस बुलवाया, जहां ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया। जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर उत्पाद विभाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। DM के निर्देश पर DFO का ब्लड और यूरिन सैंपल भी लिया गया, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके।
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब DFO शंभू कुमार शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार हुए हैं। 9 मार्च 2024 को भी उन्हें बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 2,500 रुपये का जुर्माना भरने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। तत्कालीन DM कौशल कुमार ने उस समय स्पष्ट किया था कि "कानून से ऊपर कोई नहीं"।
जिलाधिकारी सावन कुमार ने इस घटना पर कहा कि सरकारी कार्यक्रम में नशे की हालत में पहुंचना गंभीर अनुशासनहीनता है। बिहार शराबबंदी कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि DFO के खिलाफ संबंधित विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।