Advertisment

बिहार में हवाई यात्रा सस्ती होगी: नीतीश कैबिनेट ने एविएशन फ्यूल पर VAT घटाकर 4% किया

बिहार सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर VAT 29% से घटाकर 4% कर दिया है। इससे पटना, गया, दरभंगा के एयरपोर्ट से फ्लाइट टिकट सस्ते होंगे। जानें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Air Fare Cabinet Decision
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार में हवाई यात्रा अब सस्ती होने वाली है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर लगने वाले वैट (VAT) को 29% से घटाकर मात्र 4% कर दिया गया है। इस फैसले का सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि अब पटना, गया और दरभंगा एयरपोर्ट से फ्लाइट टिकट की कीमतें कम होंगी।

क्या है पूरा मामला?

बिहार सरकार ने राज्य में एयर ट्रैवल को बढ़ावा देने के लिए यह बड़ा फैसला लिया है। अब तक, एविएशन फ्यूल पर 29% VAT लगता था, जिसकी वजह से एयरलाइंस को ईंधन महंगा खरीदना पड़ता था और इसका खर्च यात्रियों पर पड़ता था। लेकिन अब VAT कम होने से:

  • फ्लाइट टिकट सस्ते होंगे।

  • एयरलाइंस का ऑपरेशनल खर्च घटेगा।

  • बिहार में नई फ्लाइट्स बढ़ सकती हैं।

Advertisment

रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS-UDAN) को बढ़ावा

सरकार ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (RCS) के तहत संचालित फ्लाइट्स के लिए ATF पर VAT 1% ही रखा है। इससे छोटे शहरों के बीच हवाई कनेक्टिविटी बढ़ेगी। साथ ही, आने वाले समय में पूर्णिया एयरपोर्ट भी शुरू होगा, जिससे राज्य में एयर ट्रैवल और सुगम होगा।

एयरलाइंस और यात्रियों को फायदा

Advertisment
  • एयरलाइंस के लिए राहत: कम VAT से ईंधन खर्च घटेगा, जिससे कंपनियां बिहार में ज्यादा फ्लाइट्स संचालित कर सकेंगी।

  • यात्रियों को सस्ती यात्रा: दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के लिए टिकट की कीमतें कम होंगी।

बिहार में एयरपोर्ट का विस्तार

फिलहाल, बिहार में पटना (जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट), गया और दरभंगा में एयरपोर्ट सक्रिय हैं। सरकार पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में भी नए एयरपोर्ट विकसित करने की योजना पर काम कर रही है।

Bihar news Bihar News Today Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025
Advertisment
Advertisment