/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/18/expensive-electricity-and-privatization-are-not-acceptable-2025-07-18-17-45-44.jpg)
महंगी बिजली और निजीकरण के खिलाफ फूटा जनाक्रोश Photograph: (google)
बिहार सरकार ने राज्य के निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात देते हुए ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब से राज्य के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक बिजली बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। यह योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी और इसके लिए सरकार ने 3797 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट भी मंजूर कर दिया है।
इस नई योजना को "मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना" के तहत लागू किया जा रहा है। इसका उद्देश्य गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बिजली बिल के भारी खर्च से राहत देना है। यह फैसला बिहार सरकार की उस प्रतिबद्धता का हिस्सा है, जिसमें "हर घर बिजली" के साथ-साथ "हर घर सस्ती बिजली" का वादा पूरा किया जा रहा है।
सौर ऊर्जा को बढ़ावा: हर घर में लगेगा सोलर पैनल
बिजली मुफ्त करने के साथ-साथ बिहार सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है। अब राज्य के हर घर में 1.1 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाएगा। इसके तहत कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं (गरीब परिवारों) को सोलर पैनल लगाने के लिए पूरी सब्सिडी मिलेगी। साथ ही अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को आंशिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इस पहल से न केवल बिजली की लागत कम होगी, बल्कि हरित ऊर्जा (Green Energy) को बढ़ावा मिलेगा और पर्यावरण संरक्षण में भी मदद मिलेगी।
बिहार के सभी घरेलू बिजली कनेक्शनधारी (Domestic Consumers) इस योजना के पात्र होंगे। इसमें 125 यूनिट तक बिजली का बिल पूरी तरह माफ होगा। जबकि यदि उपभोग 125 यूनिट से अधिक होता है, तो अतिरिक्त यूनिट्स का भुगतान करना होगा।