Advertisment

Bihar Free Electricity Scheme 2025: नीतीश कुमार का चुनावी मास्टरस्ट्रोक, 1.67 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

Bihar CM Nitish Kumar ने 2025 विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की। 1 अगस्त से 125 यूनिट तक फ्री बिजली, 1.67 करोड़ परिवारों को फायदा। सोलर एनर्जी को भी मिलेगा बढ़ावा।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Electricity Bill
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा भूचाल आया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2025 के विधानसभा चुनाव से ठीक पहले एक ऐसा ऐलान किया है जिससे राज्य के 1 करोड़ 67 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा। सीएम नीतीश ने 'X' (पूर्व में ट्विटर) पर घोषणा करते हुए कहा कि 1 अगस्त 2025 से बिहार के सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त मिलेगी। यह योजना जुलाई 2025 के बिल से ही लागू हो जाएगी, जिससे आम आदमी के बजट पर तत्काल राहत मिलेगी।

नीतीश सरकार का यह कदम न केवल आर्थिक रूप से जनता को राहत देगा, बल्कि आगामी चुनावों में भीषण राजनीतिक प्रभाव भी छोड़ सकता है। इस योजना के तहत 125 यूनिट तक बिजली बिल पूरी तरह माफ होगी। जिसका 1.67 करोड़ परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। नीतीश कुमार ने यह योजना जुलाई 2025 के बिल से ही लागू कर दी है। इसके जरिए सरकार का सोलर एनर्जी को बढ़ावा देने का प्लान है। 

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमारी सरकार हमेशा से ही सस्ती और सुलभ बिजली की पहुंच सुनिश्चित करती आई है। अब हमने फैसला किया है कि 1 अगस्त से 125 यूनिट तक बिजली पूरी तरह फ्री होगी। इससे गरीब और मध्यम वर्ग को भारी राहत मिलेगी।

इस योजना के साथ ही, नीतीश सरकार ने राज्य में सौर ऊर्जा (Solar Energy) को बढ़ावा देने की भी योजना पेश की है। अगले तीन साल में 10,000 मेगावाट सोलर पावर का लक्ष्य है। इसमें घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाने की योजना है। साथ ही कुटीर ज्योति योजना के तहत गरीबों को फ्री सोलर पैनल दिया जाएगा। 

Advertisment

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से न केवल बिजली बिल शून्य होगा, बल्कि राज्य हरित ऊर्जा (Green Energy) की दिशा में भी आगे बढ़ेगा।

यह घोषणा Bihar Elections 2025 से ठीक पहले आई है, जिसे नीतीश कुमार की "मास्टरस्ट्रोक" माना जा रहा है। विपक्ष के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन सकती है।

Bihar news Bihar News Hindi Bihar news 2025 bihar news nitish kumar bihar newslive
Advertisment
Advertisment