/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/electricity-connection-cut-drive-2025-07-12-15-33-25.jpg)
पांच हजार बिजली बिल बकाया होने पर कटेगा कनेक्शन, मीटर होगा जब्त Photograph: (google)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार सरकार की 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना का असर अब साफ दिखने लगा है। अगस्त महीने में अब तक 60 लाख घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य रुपये आया है। ऊर्जा विभाग के मुताबिक, अभी और बिल जारी होने बाकी हैं, जिसमें जीरो बिजली बिल वाले उपभोक्ताओं की संख्या और बढ़ेगी।
चुनावी वर्ष में बड़ी राहत, 125 यूनिट तक फ्री बिजली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जुलाई में मुफ्त बिजली योजना की घोषणा की थी, जिसे कैबिनेट ने तुरंत मंजूरी दे दी। इस योजना के तहत, 125 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले परिवारों को बिल नहीं देना होगा। इसका लाभ जुलाई से ही दिया जा रहा है, लेकिन अगस्त में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर लोगों को जीरो बिल का फायदा मिला है।
80 लाख बिल जारी, 60 लाख का बिल जीरो
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में बिजली उपभोक्ताओं से बात की और योजना के फायदे बताए। इस दौरान ऊर्जा विभाग ने बताया कि अब तक 80 लाख उपभोक्ताओं को बिल भेजे गए हैं, जिनमें से 60 लाख का बिल शून्य रुपये आया है। अभी और बिल जारी होने हैं, जिनमें भी लाखों लोगों को फ्री बिजली का लाभ मिलेगा।
महिलाओं ने जताया आभार, बचत का पैसा शिक्षा पर खर्च करेंगी
इस कार्यक्रम में नालंदा, मुजफ्फरपुर और अन्य जिलों की महिलाओं ने मुफ्त बिजली योजना के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। उन्होंने कहा कि अब वे बिजली बिल की बचत का पैसा अपने बच्चों की पढ़ाई और अन्य जरूरतों पर खर्च कर पाएंगी।
1.67 करोड़ परिवारों को मिलेगा जीरो बिजली बिल: सम्राट चौधरी
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य के 1.87 करोड़ बिजली उपभोक्ताओं में से 1.67 करोड़ परिवारों का बिल जीरो आएगा, क्योंकि वे 125 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करते हैं। उन्होंने बताया कि सरकार इस योजना पर 20 हजार करोड़ रुपये की सब्सिडी दे रही है, जिससे हर उपभोक्ता को 1000 रुपये प्रति माह का लाभ मिल रहा है।
बिजली का दुरुपयोग न करने की अपील
ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने लोगों से बिजली का सदुपयोग करने की अपील की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग दोपहर में भी फालतू लाइट जलाकर रखते हैं, जिससे बिजली की बर्बादी होती है। उन्होंने कहा कि मुफ्त बिजली का मतलब बर्बादी नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक लाभ पहुंचाना है।
Bihar News 2025