/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/nitish-kumar-bihar-cm-2025-08-12-14-52-55.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार सरकार ने 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के बाद अब एक और बड़ी सौगात देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को बिजली उपभोक्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद में घोषणा की कि अब राज्य के घर-घर में मुफ्त सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य न केवल बिजली बिल में कमी लाना है, बल्कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना भी है।
"सरकार लगवाएगी मुफ्त सोलर पैनल, उपभोक्ताओं को कुछ नहीं करना होगा"
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर कोई उपभोक्ता अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहता है, तो सरकार पूरी तरह से इसकी जिम्मेदारी लेगी। उन्होंने बताया कि पहले से ही सभी सरकारी भवनों में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, और अब यह सुविधा आम नागरिकों को भी दी जाएगी। उन्होंने कहा, "हमारी सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव किए हैं। अब हम सौर ऊर्जा को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा देंगे।"
"2005 से पहले बिहार में बिजली की बदहाली थी, अब हर घर में बिजली"
नीतीश कुमार ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से पहले बिहार में बिजली की स्थिति बेहद खराब थी। उन्होंने कहा कि उस समय पटना जैसे शहर में भी 7-8 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं रहती थी। ग्रामीण इलाकों में तो स्थिति और भी बदतर थी। लेकिन अपनी सरकार के प्रयासों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि अब हर घर में बिजली पहुंच चुकी है और राज्य में बिजली आपूर्ति में काफी सुधार हुआ है।
"2018 तक हर घर में बिजली पहुंचा दी गई"
मुख्यमंत्री ने बताया कि 2015 के 7 निश्चय कार्यक्रम के तहत हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था, जिसे 2018 तक पूरा कर लिया गया। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऊर्जा विभाग का बजट बढ़ाया, नए पावर प्लांट लगाए और बिजली वितरण प्रणाली को मजबूत किया, जिससे आज बिहार में 24x7 बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकी।
"सस्ती बिजली के बाद अब मुफ्त सौर ऊर्जा"
नीतीश कुमार ने दावा किया कि उनकी सरकार हमेशा से ही उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर बिजली उपलब्ध कराती रही है। उन्होंने बताया कि बिजली खरीदने में सरकार को लागत से अधिक खर्च करना पड़ता है, लेकिन फिर भी लोगों को कम दर पर बिजली दी जाती रही है। अब 125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना से 1.89 करोड़ घरेलू उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है, और अगले चरण में मुफ्त सोलर पैनल योजना से लोगों को और अधिक राहत मिलेगी।