Advertisment

Bihar Politics: भाजपा के कद्दावर नेता लालमुनि चौबे के बेटे हेमंत चौबे ने थामा जन सुराज का हाथ, शाहाबाद से BJP-JDU को बड़ा झटका

बिहार राजनीति में बड़ा उलटफेर, भाजपा के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे ने समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी ज्वाइन की। प्रशांत किशोर ने किया स्वागत। भाजपा-जदयू को शाहाबाद में करारा झटका।

author-image
YBN Bihar Desk
BJP Lalmuni choubey son hemant with Jansuraaj Prashant Kishor
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और चार बार सांसद रहे दिवंगत लालमुनि चौबे के पुत्र हेमंत चौबे ने समर्थकों के साथ जन सुराज पार्टी (Jan Suraaj Party) की सदस्यता ग्रहण कर ली। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) की मौजूदगी में हुए इस कार्यक्रम को प्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है। खासकर शाहाबाद क्षेत्र में इस कदम का असर सीधे भाजपा और जदयू के परंपरागत वोट बैंक पर पड़ सकता है।

हेमंत का प्रशांत किशोर ने किया स्वागत

कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले 47 वर्षीय हेमंत चौबे ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी का झंडा थामा। इस दौरान प्रशांत किशोर ने उन्हें पीला दुपट्टा ओढ़ाकर पार्टी में स्वागत किया। पीके ने कहा कि हेमंत चौबे का जन सुराज से जुड़ना शाहाबाद क्षेत्र के लिए “महत्वपूर्ण राजनीतिक संदेश” है और इससे पार्टी की पकड़ और संगठनात्मक ढांचा मजबूत होगा।

लालमुनि चौबे का परिवार लंबे समय से भाजपा का मजबूत स्तंभ माना जाता रहा है। चौबे चार बार सांसद रहे और शाहाबाद की राजनीति में उनका वर्चस्व दशकों तक कायम रहा। ऐसे में उनके बेटे हेमंत का जन सुराज में शामिल होना भाजपा और जदयू खेमे के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। 

जन सुराज पार्टी लगातार बिहार में अपनी जड़ें मजबूत करने में जुटी है। प्रशांत किशोर की नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक सोच के कारण अलग-अलग क्षेत्रों के नेता और सामाजिक कार्यकर्ता पार्टी से जुड़ रहे हैं। हेमंत चौबे ने कहा कि वह जन सुराज के विजन और नई राजनीति की सोच से प्रभावित हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में बिहार में नई दिशा और नई राजनीति का दौर शुरू होगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य विकास और जनता के मुद्दों को केंद्र में रखकर राजनीति करना है।

Bihar news Prashant Kishor
Advertisment
Advertisment