Advertisment

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: बी. राजेंद्र को शिक्षा विभाग, एस. सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त

बिहार सरकार ने 5 सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है। एस. सिद्धार्थ बने विकास आयुक्त और बी. राजेंद्र को शिक्षा विभाग का प्रभार मिला। जानिए किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी।

author-image
YBN Bihar Desk
IAS Transfer Bihar
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार सरकार ने शनिवार को पांच सीनियर आईएएस अधिकारियों का तबादला और अतिरिक्त प्रभार सौंपते हुए प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया। इस फेरबदल में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ को राज्य का नया विकास आयुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं 1995 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. बी. राजेंदर को शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

30 नवंबर को रिटायर होंगे एस सिद्धार्थ

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार एस. सिद्धार्थ अब राज्य के विकास आयुक्त होंगे। 1991 बैच के आईएएस अधिकारी सिद्धार्थ की सेवा अवधि 30 नवंबर 2025 तक है। वे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और मंत्रिमंडल समन्वय विभाग के एसीएस के साथ-साथ शिक्षा विभाग के अतिरिक्त प्रभार में भी थे। अब शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी डॉ. बी. राजेंदर को सौंपी गई है।

बी. राजेंदर पहले से ही सामान्य प्रशासन विभाग के जन शिकायत निवारण एसीएस, खेल विभाग के एसीएस, बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी (BPSMS) के मिशन महानिदेशक और बिपार्ड (BIPARD) के महानिदेशक की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। अब शिक्षा विभाग का भार भी उन्हीं पर रहेगा। यह व्यवस्था 1 सितंबर 2025 से प्रभावी होगी।

कुल मिलाकर पांच अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जिनमें दो आईएएस का तबादला किया गया है जबकि तीन अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Bihar news | IAS Transfer

IAS Transfer Bihar news
Advertisment
Advertisment