/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/01/bTLvoME8dTBdrjfzIsFw.jpg)
nitish
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज सुबह सोशल मीडिया पर एक बड़ी घोषणा करते हुए राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज का ऐलान किया। इसके तहत, अगले 6 महीने में बिहार में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को कैपिटल सब्सिडी, जीएसटी छूट और मुफ्त जमीन जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही, सरकार ने अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य भी तय किया है।
50 लाख नौकरियों का लक्ष्य पूरा, अब 1 करोड़ युवाओं को मिलेगा काम
सीएम नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया कि "सात निश्चय-2" के तहत 50 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। अब अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी देने का नया टारगेट रखा गया है। यह घोषणा उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान से भी की थी। इस योजना का मकसद बिहार के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना और राज्य में औद्योगिक विकास को गति देना है।
उद्यमियों को मिलेंगी ये बड़ी सुविधाएं
सरकार ने निजी क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इनमें कैपिटल सब्सिडी को दोगुना करना, ब्याज सब्सिडी बढ़ाना और जीएसटी में छूट देना शामिल है। इसके अलावा, ज्यादा रोजगार देने वाले उद्योगों को मुफ्त जमीन आवंटित की जाएगी। सभी जिलों में उद्योग लगाने के लिए जमीन की व्यवस्था की जाएगी और भूमि विवादों को जल्द सुलझाया जाएगा। ये सभी सुविधाएं केवल अगले 6 महीने में उद्योग स्थापित करने वाले उद्यमियों को ही मिलेंगी।
जल्द जारी होगी डिटेल्ड नोटिफिकेशन
राज्य सरकार ने इस योजना को लेकर जल्द ही एक विस्तृत अधिसूचना जारी करने का फैसला किया है। इसके तहत और भी कई प्रावधान होंगे, जिनसे उद्यमियों को फायदा मिलेगा। सरकार का मानना है कि इस पहल से बिहार में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य का आर्थिक विकास तेजी से होगा। Bihar news | nitish kumar