Advertisment

8 साल के प्यार से टूटी जिंदगी: बिहार की टीचर और मुस्लिम SI की लव मैरिज अब विवादों में, दूसरी शादी का खुलासा

बिहार में इंटर रिलिजन शादी का एक नया मामला सामने आया है। हिंदू शिक्षिका और मुस्लिम SI की तीन साल पुरानी शादी अब विवादों में है।

author-image
YBN Bihar Desk
Bihar Mahila Ayog

बिहार से एक इंटर रिलिजन लव मैरिज का मामला सामने आया है, जिसने सबका ध्यान खींच लिया है। एक हिंदू शिक्षिका और मुस्लिम सब-इंस्पेक्टर ने तीन साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। अब यह रिश्ता टूटने की कगार पर है। शिक्षिका का आरोप है कि उनके पति ने न सिर्फ दूसरी शादी कर ली, बल्कि उनके साथ लगातार मारपीट और जान से मारने की कोशिश भी की। मामला अब बिहार राज्य महिला आयोग तक पहुंच गया है।

शिक्षिका का कहना है कि उन्होंने अपने पति से शादी करने से पहले आठ साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में समय बिताया था। 2022 में दोनों ने कोर्ट में शादी की। शुरूआती दिनों में सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन इस साल 13 अगस्त को उन्हें पता चला कि उनके पति ने दूसरी शादी कर ली है। जब उन्होंने इस बात का विरोध किया, तो उनके साथ हिंसा की गई, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें सर्वाइकल की समस्या हो गई।

शिक्षिका मुजफ्फरपुर की रहने वाली हैं और उनके पति सहरसा जिले के। उन्होंने बताया कि शादी के बाद भी पति कभी उन्हें ससुराल नहीं ले गए। जब 16 अगस्त को वह पहली बार ससुराल पहुंचीं, तो वहां परिवार ने कहा कि अब दूसरी शादी हो चुकी है, इसलिए "तुम भी रहो और वह भी रहेगी"। यह सुनकर शिक्षिका के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत 19 अगस्त को सहरसा महिला थाने में शिकायत दी और अगले दिन मुजफ्फरपुर के वरीय पुलिस अधिकारी को पत्र लिखा।

महिला का कहना है कि उनके पति उन्हें लगातार धमकी देते रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि पति ने गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की और कहा कि “तुम्हें स्कूल आते-जाते कोई मार देगा।” भयभीत शिक्षिका ने न्याय की गुहार लगाते हुए महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

Advertisment

इस मामले में पति ने दूसरी शादी करने की बात स्वीकार की है। महिला आयोग की सदस्य रश्मि रेखा सिन्हा ने बताया कि यह मामला गंभीर है और आयोग इसकी पूरी सुनवाई करेगा। उन्होंने कहा कि चुनावी व्यस्तता को देखते हुए अगली सुनवाई की तारीख 8 दिसंबर तय की गई है। आयोग की प्राथमिकता होगी कि दोनों की काउंसलिंग कराकर समाधान खोजा जाए।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live aaj ka | bihar news live hindi | bihar news live today | Bihar News Today | latest bihar news | viral Bihar news | बिहार न्यूज़ लाइव | लाइव बिहार न्यूज़

लाइव बिहार न्यूज़ बिहार न्यूज़ लाइव viral Bihar news latest bihar news Bihar News Today bihar news live aaj ka bihar news live today bihar news live hindi Bihar News Hindi bihar newslive Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment