Advertisment

बिहार चुनाव से पहले बड़ा फेरबदल: 7 IPS अधिकारियों का तबादला

बिहार चुनाव (Bihar Election 2024) से पहले पुलिस अधिकारियों (IPS Officers) का बड़ा फेरबदल। 7 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, नए एसपी (SP Transfer List) की लिस्ट जारी। जानें किसे कहाँ भेजा गया।

author-image
YBN Bihar Desk
एडिट
IPS Transfer
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिहार (Bihar) में आगामी विधानसभा चुनाव (Assembly Election) से पहले पुलिस प्रशासन (Police Administration) में बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य के गृह विभाग (Home Department) ने बिहार कैडर के सात आईपीएस (IPS) अधिकारियों के ट्रांसफर (Transfer) की अधिसूचना (Notification) जारी कर दी है। इनमें कई जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) भी शामिल हैं।

Advertisment

किन IPS अधिकारियों को कहां भेजा गया?

  • मनोज कुमार तिवारी (Manoj Kumar Tiwari), जो पहले अपराध अनुसंधान विभाग (Crime Investigation Department) में एसपी थे, को अब सिवान (Siwan) का एसपी बनाया गया है।

  • एस. राकेश राठोर (S. Rakesh Rathore), जो निगरानी के पुलिस महानिरीक्षक (IG Vigilance) थे, को अब पुलिस महानिरीक्षक (IG) - विशेष शाखा (Special Branch) में तैनात किया गया है।

  • सिवान के पूर्व एसपी अमितेश कुमार (Amitesh Kumar) को पुलिस अधीक्षक (SP) - विशेष शाखा बनाया गया है।

  • के. रामदास (K. Ramdas), जो बिहार पुलिस अकादमी (Bihar Police Academy) के सहायक निदेशक थे, को अब अपराध अनुसंधान विभाग (CID) का एसपी बना दिया गया है।

Bihar news Bihar News Hindi Bihar news 2025 ips
Advertisment
Advertisment