/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/03/jdu-mla-kumar-sanjeev-2025-10-03-08-48-10.jpg)
बिहार की सियासत में चुनावी रणखुलने से पहले ही एक बड़ा राजनीतिक भूचाल आ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) को एक बड़ा झटका लगा है, जहां खगड़िया जिले के परबत्ता से पार्टी के सांसद विधायक डॉ. संजीव कुमार ने जदयू का दामन छोड़कर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) में शामिल होने का फैसला कर लिया है। यह बड़ा फैसला उस समय आया है जब चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान की घड़ियां गिनी जा रही हैं और हर पार्टी अपनी जमीन मजबूत करने में जुटी हुई है।
विधायक संजीव कुमार ने शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया के जरिए इस फैसले की पुष्टि करते हुए बताया कि वह दोपहर एक बजे हजारों समर्थकों के साथ विपक्ष के मुख्य नेता तेजस्वी यादव की मौजूदगी में औपचारिक रूप से राजद की सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही, यह चर्चा और गर्मा गई है कि संजीव कुमार अगले चुनाव में राजद के लालटेन चिन्ह पर ही परबत्ता सीट से चुनावी मैदान में उतरेंगे।
इस राजनीतिक पलटफेर के पीछे के कारणों पर गौर करें तो पिछले कुछ समय से सियासी गलियारों में यह चर्चा जोरों पर थी कि जदयू में संजीव कुमार का टिकट कटने वाला है। विधायक ने भी हाल ही में मीडिया से हुई बातचीत में इस ओर इशारा किया था, जब उन्होंने कहा था कि चाहे टिकट मिले या न मिले, वह परबत्ता की जनता के बीच अपना काम जारी रखेंगे। उन्होंने अपनी ही सरकार के कुछ नेताओं पर परबत्ता क्षेत्र में विकास कार्यों को अवरुद्ध करने के गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिससे पार्टी के भीतर की असंतोष की खबर साफ झलक रही थी।
संजीव कुमार का राजनीतिक इतिहास और पारिवारिक विरासत इस पूरे घटनाक्रम को और भी महत्वपूर्ण बना देती है। वह जदयू के दिग्गज नेता और 'खगड़िया के विकास पुरुष' कहे जाने वाले स्वर्गीय आर.एन. सिंह के पुत्र हैं, जो परबत्ता से चार बार विधायक रहे और नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके थे। उनके पिता का इसी साल मई महीने में निधन हो गया था। साल 2020 के विधानसभा चुनाव में, जदयू ने संजीव कुमार को ही परबत्ता सीट से टिकट दिया था, जहां उन्होंने अत्यंत सधे हुए मुकाबले में राजद के दिगंबर प्रसाद तिवारी को केवल 951 मतों के अंतर से पराजित करके जीत हासिल की थी।
JDU | nitish kumar | bihar election | bihar election 2025 | Bihar Election 2025 News | Bihar election 2025 updates | Bihar Election Breaking