/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/08/katihar-news-2025-08-08-15-50-53.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई है जिसने पूरे राज्य को हिलाकर रख दिया है। कदवा थाना क्षेत्र के कचौरी गांव में अपराधियों ने सोते हुए पिता-पुत्र पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इस नृशंस हमले में 12 साल के मासूम बच्चे सुनील कुमार की मौत हो गई, जबकि उनके 45 वर्षीय पिता रामकल्याण मंडल गंभीर हालत में अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं।
गुरुवार की रात जब पूरा परिवार सो रहा था, तभी अज्ञात अपराधियों ने घर के बरामदे पर सो रहे पिता-पुत्र पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें देख परिवार के अन्य सदस्य और पड़ोसी जाग गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की कोशिश की और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। हालत गंभीर देख उन्हें भागलपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान मासूम बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
कटिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। कदवा थानाध्यक्ष ने बताया कि "हमने तुरंत मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली है और गहन जांच शुरू कर दी है। हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
अभी तक इस घटना के पीछे का सही कारण सामने नहीं आया है। पुलिस पुरानी दुश्मनी, जमीन विवाद या अन्य किसी वजह से हुए इस हमले की जांच कर रही है।