/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/bihar-school-student-trapped-in-window-grill-in-katihar-2025-07-30-13-13-50.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क ।कटिहार जिले के फासिया प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की गंभीर लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तीसरी कक्षा के एक छात्र की गर्दन स्कूल की खिड़की में फंस गई। घटना तब हुई जब शिक्षकों और स्कूल स्टाफ ने कक्षाएं खत्म होते ही स्कूल का ताला लगा दिया, लेकिन एक छात्र को अंदर ही छोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
घटना में शामिल छात्र गौरव कुमार, जो ताजगंज फासिया वार्ड नंबर 45 निवासी पप्पू रॉय का पुत्र है, स्कूल में पढ़ने गया था। कक्षा समाप्त होने के बाद जब सभी शिक्षक और स्टाफ सदस्य स्कूल से चले गए, तो गौरव कक्षा में ही रह गया। अकेलेपन और डर के मारे जब उसने किसी को नहीं देखा, तो खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश में उसकी गर्दन खिड़की की सरिया में फंस गई।
ग्रामीणों ने बचाई जान
कई घंटों तक फंसे रहने के बाद गौरव की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने पहले स्कूल का ताला तोड़ा और फिर लोहे की सरिया काटकर छात्र को सुरक्षित बाहर निकाला। स्थानीय निवासी रमेश यादव ने बताया कि अगर थोड़ी देर और हो जाती, तो बच्चे की जान को खतरा हो सकता था। शिक्षकों की यह लापरवाही अस्वीकार्य है।
Bihar News Bihar News Hindi