/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/08/tarique-anwar-2025-09-08-17-06-22.jpg)
बिहार के कटिहार जिले में बाढ़ और गंगा कटाव की मार झेल रहे लोग इस समय बेहद कठिन दौर से गुजर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक सांसद को अपने कंधे पर बैठाकर कीचड़ और पानी से भरे रास्ते को पार करा रहा है। यह नजारा धुरियाही पंचायत के कटाव प्रभावित इलाके का है, जहां सांसद स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनने और हालात समझने पहुंचे थे।
तारिक अनवर ने दी सफाई
तारिक अनवर ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि ग्रामीणों ने ही आग्रह किया कि उन्हें कंधे पर बैठाकर कटाव स्थल तक ले जाया जाए। उनका कहना है कि वे लोगों की भावनाओं को ठुकरा नहीं सके और उनकी बात मान ली। सांसद के अनुसार, शिवनगर और सोनाखाल इलाके में गंगा के जलस्तर घटने के बाद कटाव की रफ्तार और तेज हो गई है, जिसके कारण दर्जनों परिवारों की जमीन नदी में समा रही है।
गौरतलब है कि गंगा किनारे बसे कटिहार और आसपास के जिलों में हर साल बाढ़ और कटाव की त्रासदी दोहराई जाती है। खेत, घर और आजीविका सबकुछ तबाह हो जाता है और बड़ी संख्या में लोगों को पलायन करना पड़ता है। इस बार भी हालात गंभीर हैं। बाढ़ का पानी पूरी तरह उतरा भी नहीं था कि कटाव ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दीं।
तारिक अनवर का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब प्रभावित लोग राहत और स्थायी समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं। उनका यह वायरल वीडियो केवल एक मानवीय दृश्य भर नहीं है, बल्कि इसने बाढ़ और कटाव जैसी ज्वलंत समस्या को राष्ट्रीय बहस में ला दिया है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह वीडियो कटिहार समेत गंगा किनारे के जिलों की जमीनी हकीकत का आईना है, जिसे सरकारों ने वर्षों से अनदेखा किया है।