/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/24/bihar-kidnapping-2025-08-24-10-28-28.jpg)
बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है और इसी कड़ी में पश्चिम चंपारण जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 16 वर्षीय किशोरी, जो ट्यूशन पढ़ाने जा रही थी, का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। हैरानी की बात यह है कि घटना 12 अगस्त को हुई लेकिन एफआईआर 10 दिन बाद दर्ज की गई।
ट्यूशन पढ़ाने निकली थी युवती
किशोरी की मां के अनुसार उसकी बड़ी बेटी ट्यूशन पढ़ाने के लिए घर से निकली थी। रास्ते में सुनसान जगह पर टिंकू कुमार नामक युवक ने शादी की नीयत से जबरन उसे बाइक पर बैठाया और फरार हो गया। पीड़िता की छोटी बहन, जो उस वक्त पास ही थी, घटना देखकर घर पहुंची और परिवार को जानकारी दी।
परिजनों ने तुरंत आरोपी के घर जाकर पूछताछ की तो टिंकू के पिता धनीलाल चौधरी और मां तारा देवी ने लड़की को वापस करने का आश्वासन दिया। लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी जब किशोरी घर नहीं लौटी, तब पीड़िता की मां ने पुलिस में लिखित शिकायत दी।
थानाध्यक्ष अनुज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस टीम किशोरी की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
Bihar News 2025