Advertisment

बिहार की सत्ता बदलते ही बड़ा फैसला: 20 साल बाद लालू परिवार का सर्कुलर रोड बंगला सरकार ने वापस लिया, नया ठिकाना तय

पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित लालू परिवार का 20 साल पुराना सरकारी बंगला सरकार ने वापस ले लिया है। राबड़ी देवी को नया घर आवंटित किया गया है। जानें इस राजनीतिक फैसले के पीछे की पूरी कहानी और असर।

author-image
YBN Bihar Desk
Lalu Family 10 Circular Road

पटना की राजनीति में नई सरकार के गठन के बाद हालात तेजी से बदल रहे हैं। सत्ता परिवर्तन का सीधा असर अब लालू प्रसाद यादव के परिवार पर दिख रहा है। राज्य सरकार ने पटना के 10, सर्कुलर रोड स्थित वह सरकारी आवास वापस ले लिया है, जहां लालू, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पिछले दो दशकों से रह रहे थे। भवन निर्माण विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि अब यह बंगला राज्य के नियंत्रण में रहेगा और लालू परिवार को इसे खाली करना होगा।

यह बंगला राबड़ी देवी को पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में मिला था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया था कि किसी भी पूर्व मुख्यमंत्री को सरकारी आवास स्थायी रूप से आवंटित नहीं किया जा सकता। इसके बाद यह मकान विधान परिषद में विपक्ष के नेता के नाम पर चिह्नित किया गया और राबड़ी देवी उस पद पर रहते हुए यहीं बनी रहीं। अब जब नई सरकार बनी है, तो यह आवंटन रद्द कर दिया गया और बंगला सरकार ने वापस ले लिया।

सरकार ने विपक्ष के नेता के लिए हार्डिंग रोड स्थित 39 नंबर का बंगला निर्धारित कर दिया है। राबड़ी देवी को अब इसी नये आवास में रहना होगा। यह बदलाव सिर्फ राबड़ी देवी तक सीमित नहीं है, क्योंकि 10, सर्कुलर रोड वही घर है जहां लालू यादव रहते हैं और तेजस्वी यादव भी परिवार के साथ यहीं ठहरते रहे हैं। तेजस्वी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर 1, पोलो रोड का बंगला मिला जरूर है, लेकिन वह उनका दफ्तर है और वहां उनके सहयोगी संजय यादव रहते हैं। ऐसे में तेजस्वी को भी अब परिवार के साथ नये घर में जाना पड़ेगा।

2005 में सत्ता से हटने के बाद लालू परिवार ने अपने इस आवास को अपनी सुविधा और जरूरतों के हिसाब से बदला था। कई कमरे जोड़े गए, मीटिंग और कॉन्फ्रेंस स्पेस तैयार किया गया और इसे राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बनाया गया। अब उस घर को खाली करने का आदेश राजनीति में एक बड़ा संकेत माना जा रहा है।

Advertisment

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live aaj ka | bihar news live hindi | bihar news live today | bihar news nitish kumar | Lalu Parivar Split

Bihar news Bihar News Hindi bihar news live hindi bihar news live today bihar news live aaj ka Bihar news 2025 bihar news nitish kumar bihar newslive Lalu Parivar Split
Advertisment
Advertisment