/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/28/REG0KjDOmiT3nIFZvGaf.jpg)
बिहार की राजनीति इन दिनों वोटर अधिकार यात्रा को लेकर गरमाई हुई है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा का असली एजेंडा संविधान को कमजोर करना है, लेकिन इसे कभी सफल नहीं होने दिया जाएगा। लालू यादव ने कहा कि हमने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए हमेशा कुर्बानियां दी हैं और आगे भी देते रहेंगे। भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, हम संविधान को मिटने नहीं देंगे।
16 दिनों शुरू हो रही यात्रा
लालू यादव का यह बयान तब आया है जब कांग्रेस और राजद मिलकर बिहार में 16 दिन लंबी वोटर अधिकार यात्रा शुरू कर चुके हैं। यह यात्रा करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी और 23 से अधिक जिलों से गुजरेगी। यात्रा का मकसद SIR (Special Revision of Electoral Roll) के तहत कथित तौर पर लाखों वोटर के नाम काटे जाने के विरोध में जनता को जागरूक करना है।
लालू यादव का बयान इस यात्रा को और धारदार बना देता है। विपक्ष जहां भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान के खिलाफ काम करने का आरोप लगा रहा है, वहीं भाजपा इसे पूरी तरह से सियासी प्रोपेगेंडा करार दे रही है। ऐसे में यह यात्रा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने की बड़ी कोशिश मानी जा रही है।
लालू यादव लंबे समय से स्वास्थ्य कारणों से सक्रिय राजनीति से दूरी बनाए हुए थे, लेकिन उनके इस बयान ने साफ कर दिया है कि वह अब भी राजनीति के केंद्र में बने हुए हैं। इस बयान के जरिए उन्होंने एक बार फिर से अपनी पारंपरिक राजनीति की पहचान को सामने रखा है और संकेत दिया है कि भाजपा को चुनौती देने के लिए वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
यह भी गौर करने वाली बात है कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस यात्रा के दौरान लगातार जनता से जुड़ रहे हैं।