/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/03/pistol-while-reel-making-2025-08-03-08-26-58.jpg)
पटना , वाईबीएन डेस्क । बिहार के मधुबनी जिले में सोशल मीडिया पर वायरल होने के चक्कर में दो दोस्तों के बीच पिस्टल लहराते हुए रील्स बनाने का शौक एक बड़े हादसे का कारण बन गया। इस घटना में 12वीं कक्षा के छात्र चंद्रकांत को गाल में गोली लगी, जिसके बाद उसे मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में आरोपी सूरज प्रताप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसने बताया कि उसने यह पिस्टल नेपाल के जनकपुर से 15,000 रुपये में खरीदी थी।
घटना मधुबनी के झंझारपुर थाना अंतर्गत काको गांव में हुई, जहां चंद्रकांत और उसका दोस्त सूरज प्रताप एक बंद कमरे में मोबाइल से पिस्टल लहराकर रील्स बना रहे थे। इसी दौरान अचानक गोली चल गई, जो चंद्रकांत के गाल में जा लगी। घायल छात्र को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां ऑपरेशन कर गोली निकाली गई। हालांकि, उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
आरोपी ने नेपाल से खरीदी थी पिस्टल
पुलिस जांच में सूरज प्रताप ने बताया कि उसने पांच महीने पहले नेपाल के जनकपुर में एक व्यक्ति से 15,000 रुपये में स्टार सेवन पिस्टल खरीदी थी। वह और चंद्रकांत अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंडी रील्स बनाने के लिए इस तरह के खतरनाक स्टंट करते थे। हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस और भरा हुआ मैगजीन बरामद किया, लेकिन पिस्टल अभी तक नहीं मिली है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आर्म्स एक्ट के तहत होगी कार्रवाई
घायल छात्र के पिता राम बाबू साह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद सूरज प्रताप के खिलाफ आर्म्स एक्ट और जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया। एसडीपीओ सुबोध कुमार सिन्हा ने बताया कि पिस्टल बरामद करने की कोशिश जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।
Bihar News 2025 Bihar News Hindi