Advertisment

संघर्ष से सफलता तक: बिहार के मिथिलेश यादव ने KBC 2025 में जीते 25 लाख, अमिताभ भी हुए भावुक

बिहार के नवादा के मिथिलेश यादव ने KBC 2025 में 25 लाख रुपये जीते। संघर्ष भरी जिंदगी जीने वाले मिथिलेश की कहानी ने अमिताभ बच्चन और दर्शकों को भावुक कर दिया।

author-image
YBN Bihar Desk
KBC Bihar Mithilesh Kumar Yadav
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

बिहार के नवादा जिले का एक युवा, जिसने अपने जीवन में बेहद कठिन हालात झेले, अब पूरे देश की प्रेरणा बन चुका है। नावाडीह गांव के मिथिलेश कुमार यादव ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC 2025) के मंच पर 25 लाख रुपये जीतकर इतिहास रच दिया। छोटे भाई की जिम्मेदारी उठाने वाले इस संघर्षशील युवक की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन समेत पूरे सेट की आंखें नम हो गईं।

ट्यूशन पढ़ाकर घर का खर्च संभालते हैं मिथिलेश

मिथिलेश का सफर आसान नहीं रहा। माता-पिता के निधन के बाद कम उम्र में ही उन पर छोटे भाई अंकुश की परवरिश की जिम्मेदारी आ गई। सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और ट्यूशन पढ़ाकर जैसे-तैसे पढ़ाई और घर का खर्चा संभाला। इसी संघर्ष ने उन्हें और मजबूत बनाया और यही आत्मविश्वास उन्हें ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ से लेकर हॉट सीट तक ले आया।

बिग बी के साथ भावुक हुए मिथिलेश

केबीसी के मंच पर सवाल-जवाब के बीच मिथिलेश ने कई बार अपनी जिंदगी के दर्द और भाई के लिए किए गए बलिदानों को साझा किया। जब उन्होंने यह बताया कि वे छोटे भाई को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं लेकिन उसके लिए साइकिल तक नहीं दे पाए, तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। उस समय अमिताभ बच्चन खुद मंच से उतरकर उन्हें टिशू पेपर देते नजर आए। बिग बी ने मजाक में कहा कि “यह तीन टिशू पेपर हैं, ध्यान रहे इसमें नाक न पोंछना” और माहौल हल्का करने की कोशिश की।

50 लाख वाले सवाल पर उलझे मिथिलेश

25 लाख रुपये जीतने के बाद मिथिलेश 50 लाख वाले सवाल पर उलझ गए और रिस्क लेने की बजाय गेम क्विट कर दिया। उनका यह फैसला सभी को परिपक्व और समझदारी भरा लगा। उनकी जीत न केवल परिवार बल्कि पूरे नवादा जिले के लिए गर्व का विषय बन गई है।

Advertisment

इस एपिसोड का प्रसारण सोनी टीवी पर गुरुवार रात 9 बजे हुआ और यह सोनी लिव पर भी उपलब्ध है। मिथिलेश की कहानी अब बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश के उन युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिनाइयों के बीच भी सपनों को जिंदा रखते हैं।

KBC 2025
Advertisment
Advertisment