Advertisment

बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त पर सियासी बवंडर, BJP विधायक भगीरथी देवी से EOU की घंटों पूछताछ

बिहार में विधायकों की खरीद-बिक्री के आरोप पर EOU ने BJP विधायक भगीरथी देवी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की। नीतीश सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव से जुड़े इस मामले में कई नेताओं और विधायकों के करीबी भी जांच के घेरे में हैं।

author-image
YBN Bihar Desk
Bhagirathi Devi BJP MLA Ramnagar Bihar

बिहार की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। फरवरी 2024 में नीतीश सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधायकों को प्रलोभन देने और खरीद-फरोख्त की कोशिशों के आरोप पर आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। इसी सिलसिले में रामनगर से भाजपा विधायक भगीरथी देवी से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई है।

सूत्रों के मुताबिक, EOU ने भाजपा विधायक से विश्वास मत प्रस्ताव के दिन उनकी उपस्थिति और उससे जुड़े हालात को लेकर कई अहम सवाल पूछे। उनसे यह भी जानने की कोशिश की गई कि उस दिन किन नेताओं से उनकी मुलाकात हुई और क्या उन्हें किसी प्रकार का ऑफर दिया गया था। बताया जा रहा है कि भगीरथी देवी ने जांच एजेंसी को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं जिनका रिकॉर्ड भी दर्ज किया गया है।

यह मामला महज एक विधायक तक सीमित नहीं है। जांच एजेंसी पहले ही पूर्व मंत्री बीमा भारती, विधायक डॉ. संजीव, मिश्रीलाल यादव, राजद से जुड़े वैशाली के ई. सुनील सहित कई नेताओं, बॉडीगार्ड, ड्राइवर और करीबियों से पूछताछ कर चुकी है। अब इस कड़ी में जदयू के सुरसंड से विधायक दिलीप राय से बुधवार को पूछताछ की जा सकती है। इससे साफ है कि EOU इस पूरे मामले को परत-दर-परत खोलने की कोशिश में है।

Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive

bihar newslive Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment