/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/bihar-weather-update-2025-09-05-15-01-25.jpg)
बिहार में इस बार मानसून की रफ्तार धीमी हो गई है और बारिश का पैटर्न बदलता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के छह जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इनमें पटना, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी शामिल हैं। अगले 24 घंटे के दौरान इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, पटना शहर में दिनभर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, लेकिन देर शाम हल्की बारिश हो सकती है।
10 सितंबर से मजबूत होगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय मानसून की सक्रियता कमजोर पड़ी है। हालांकि, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार नमी भरी हवाएं बिहार की ओर बढ़ रही हैं। इसी वजह से 10 सितंबर के बाद मानसून की स्थिति मजबूत होगी और कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
7 से 10 जिलों में भारी बारिश
मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि 7 सितंबर को समस्तीपुर, वैशाली, शिवहर, सीतामढ़ी समेत 10 जिलों में भारी बारिश की आशंका है, जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ट्रफ लाइन भी राज्य के ऊपर सक्रिय हो रही है, जिससे आने वाले दिनों में मानसून की रफ्तार बढ़ सकती है।
राज्य में बारिश की मौजूदा स्थिति चिंताजनक है। अब तक बिहार में सामान्य से 29 प्रतिशत कम वर्षा दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, 3 सितंबर तक जहां सामान्य बारिश 789 मिमी होनी चाहिए थी, वहीं अब तक केवल 557 मिमी बारिश हुई है। पूरा मानसून सीजन 1137 मिमी का होना चाहिए, लेकिन आधे सीजन में ही इसकी 50 प्रतिशत भी बारिश नहीं हुई है।
दिलचस्प बात यह है कि राजधानी पटना में सामान्य से 2 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है, जबकि गया में 18 प्रतिशत, नालंदा में 3 प्रतिशत, बांका और लखीसराय में 1-1 प्रतिशत, शेखपुरा में 9 प्रतिशत और नवादा में 8 प्रतिशत अधिक वर्षा दर्ज की गई है। इसके उलट बिहार के 31 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है।
Bihar Weather | Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)