/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/12/nitish-kumar-bihar-cm-2025-08-12-14-52-55.jpg)
बिहार सरकार ने राज्य के मृतक शिक्षकों के परिवारों को बड़ी राहत देते हुए 5353 पदों पर नियुक्ति पत्र जारी किए हैं। CM नीतीश कुमार आज पटना में एक विशेष समारोह में इन नियुक्ति पत्रों को वितरित करेंगे। यह नियुक्तियाँ अनुकंपा के आधार पर की गई हैं, जो शिक्षा विभाग के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी अनुकंपा भर्ती है।
इस बड़े पैमाने पर हुई भर्ती में 4835 विद्यालय लिपिक और 518 विद्यालय परिचारी के पद शामिल हैं। ये सभी पद माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में भरे जाएँगे। इसके अलावा, अन्य जिलों में भी प्रभारी मंत्रियों द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएँगे।
आपको बता दें कि अनुकंपा नियुक्ति उस स्थिति में दी जाती है जब किसी सरकारी कर्मचारी की सेवाकाल में ही मृत्यु हो जाती है। ऐसे में उसके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाती है। बिहार सरकार ने इस योजना के तहत लंबे समय से लंबित मामलों को हल करते हुए यह बड़ा फैसला लिया है।
चुनाव से पहले सरकार का बड़ा कदम
विधानसभा चुनाव से ठीक पहले यह फैसला नीतीश सरकार के "12 लाख नौकरियों के वादे" का हिस्सा माना जा रहा है। सरकार का दावा है कि अब तक 10 लाख से अधिक नौकरियाँ दी जा चुकी हैं। इसके अलावा, हाल के दिनों में सरकार ने कई अन्य योजनाएँ भी शुरू की हैं, जिनमें पत्रकारों की पेंशन बढ़ाना, जेपी सेनानियों को दोगुनी पेंशन और 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली जैसी घोषणाएँ शामिल हैं।
इस फैसले से मृत शिक्षकों के परिवारों में खुशी की लहर है। कई लाभार्थियों ने बताया कि वे लंबे समय से इस नियुक्ति का इंतजार कर रहे थे और अब उन्हें राहत मिली है। कुछ ने आगे भी सरकार से ऐसी योजनाओं को जारी रखने की माँग की है।
Bihar News 2025 Bihar News Hindi Nitish Kumar