/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/19/bihar-car-accident-muzaffarpur-2025-09-19-08-12-18.jpg)
बिहार की सड़कों पर रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार देर शाम मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग पर नवादा चौक के पास एक बेकाबू कार ने दर्जन भर लोगों को कुचल डाला। इस भीषण हादसे में चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को आनन-फानन में एसकेएमसीएच भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसा उस वक्त हुआ जब कार अचानक संतुलन खो बैठी और सामने से गुजर रही कई बाइक और पैदल यात्रियों को रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सड़क पर अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे कार सवार को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वह भी हादसे में घायल हो गया और फिलहाल पीएचसी में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार और क्षतिग्रस्त दो बाइक को जब्त कर लिया है।
घायलों में मणिका निवासी मोहम्मद कुद्दुस (45), रामदयालु निवासी हरीश कुमार (34) और हाजीपुर के यशवंत कुमार (30) शामिल हैं, जिन्हें गंभीर चोटों के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, नयागांव निवासी प्रीतम कुमार को परिजनों ने निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है। अन्य कुछ घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया।
घटना के बाद इलाके में भारी तनाव देखने को मिला। मौके से गुजर रहे स्थानीय विधायक अमर कुमार पासवान ने हालात का जायजा लिया और घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था का आश्वासन दिया। थानेदार सुबोध कुमार मेहता ने बताया कि दोषी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
मुजफ्फरपुर में यह अकेला हादसा नहीं है। पिछले 24 घंटे में जिले और आसपास के इलाकों में कई सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। कुढ़नी में तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से 44 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं साहेबगंज में बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप और कार की भिड़ंत हुई, जिसमें मंदिर के पुजारी और एक अन्य व्यक्ति बाल-बाल बचे। मीनापुर में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग नागा साह (60) बाइक की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। इसके अलावा साहेबगंज में बस ने बाइक को ठोकर मार दी, जिससे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
Bihar news | Bihar news 2025 | Bihar News Hindi | bihar newslive | bihar news live hindi