Advertisment

बिहार में कर्ज के बोझ ने लील ली एक परिवार की जान, जहर खाकर 4 की मौत

Bihar Nalanda Poison Suicide Case: पावापुरी में कर्ज के दबाव में परिवार ने की आत्महत्या, जानें पूरी खबर।

author-image
YBN Bihar Desk
Nalanda mass poison

आर्थिक तंगी और कर्ज के दबाव ने एक परिवार को मौत के मुंह में धकेल दिया। बिहार के नालंदा जिले के पावापुरी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों ने जहर खा लिया, जिसमें चार की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। यह घटना शुक्रवार शाम को घटी, जब परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या का कदम उठाया।

पीड़ित परिवार नालंदा जिले के पावापुरी में स्थित जलमंदिर के पास किराए के मकान में रहता था और कपड़े का छोटा व्यवसाय करता था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, परिवार पर लगभग पांच लाख रुपये का कर्ज था, जिसे चुकाने में असमर्थ होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

इस घटना में जहर खाने वालों में 43 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार (परिवार के मुखिया), उनकी पत्नी रीता देवी (40), बेटा भोला कुमार (15) और दो बेटियां एरिया राज (17) व सोनी कुमारी (16) शामिल थीं। इनमें से धर्मेंद्र को छोड़कर बाकी चार की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई।

राजगीर के डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कर्ज का दबाव प्रमुख वजह नजर आ रहा है। परिवार के 11 वर्षीय बेटे शिवम ने जहर नहीं खाया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।

Bihar News Hindi Bihar news 2025 Bihar news
Advertisment
Advertisment